मुंबई/दि.13– राज्य मे चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बावजूद भी मतदाताओं पर प्रभाव डालने के लिए पहुंचाई जा रहे अवैध शराब, पैसे, अमली पदार्थ, मूल्यवान वस्तू आदि पर चुनाव आयोग की बारिकी से नजर रखते हुए राज्य में विभिन्न स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते गैर कानूनी ढंग से पहुंचाए जा रहे इन वस्तूओं पर छापामार कर कार्रवाई में लगभग 493 करोड की संपत्ति जप्त की गई है. जिसमें अवैध शराब, पैसों व अन्य मूल्यावान वस्तूओं का समावेश है.
कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग ने राज्य भर में कई स्थानों पर नाके बनाए है. राज्य व केंद्र शासन के विविध यंत्रणा व्दारा की जा रही कार्रवाई में अभी तक 493 करोड 46 लाख रुपयों की संपत्ती जब्त की गई है. राज्य में आचार संहिता के प्रभावी रुप से अमल शुरु रहने की जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने दी है.
मुंबई उपनगर जिले में सर्वाधिक कीमत की संपत्ति जब्त की गई है. जिसमें मुंबई उपनगर से 138 करोड 19 लाख व मुंबई शहर से 44 करोड 95 लाख रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है.
नागरिक जागृतः आयी लगभग 4 हजार शिकायत
विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्तूबर से 11 नवंबर तक राज्य में सी-विजील ऐप पर कुल 4 हजार 711 शिकायते प्राप्त हुई है. जिसमें 4 हजार 683 शिकायत चुनाव आयोग के पास पहुचने के बाद इसका हल निकाला गया है. नागरिकों ने आचार संहिता पालन हेतु सहकार्य करने के लिए सी-विजील ऐप जो कि किसी भी ऐप स्टोर में डाऊनलोड किए जा सकते है. इस ऐप व्दारा नागरिकों को आचार संहिता भंग बाबत सीधी शिकायत की जा सकती है. शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित पथक व्दारा जांच कर योग्य कार्रवाई की जाती है.
पैसो की पेटी जब्तः 75 लाख की नकद पकडी
यवतमाल तहसील चौक पर स्थानीय अपराध शाखा दल को एक ऑटो से नकद ले जाने की जानकारी मिली थी. सोमवार की शाम यह रिक्शा पुलिस ने ताबे में लिया. जांच करने पर लोहे की पेटी में 75 लाख की नकद ले जाई जा रही थी. इस समय ऑटो में सुरेश निमजे, तुलसीदास खेकडे, आशिष जोग बैठे थे. तीनों ने यह रकम जाजू चौक परिसर स्थित अकोला अर्बन बैंक शाखा की होने की बात स्वीकार की. मगर जिस ऑटो में यह रकम जा रही थी. वह ऑटो चुनाव आयोग के एप पर पंजीकृत नहीं था. जिसके कारण उडन दस्ते यह रकम जब्त की. बैंक के पंजीकृत वाहन ऐन समय पर बिगडने से रिक्शा में नकद ले जाई जा रही थी.
- किस जिले में कितनी संपत्ति जब्त?
नंदुरबार 3,74,64,000
धुले 19,53,3000
जलगांव 8,40,82,000
बुलढाणा 6,59,45,000
अकोला 2,29,58,000
वाशिम 56,53,000
अमरावती 796,25,000
वर्धा 3,74,98,000
नागपुर 37,53,91,000
भंडारा 1,29,62,000
गोंदिया 5,05,36,000
गडचिरोली 1,17,24,000
चंद्रपुर 3,11,30,000
यवतमाल 2,53,83,000
नांदेड 7,86,1,000
हिंगोली 1,84,77,000
परभणी 63,68,000
जालना 3,51,3,000
छ.सं.नगर 17,27,53,000
नाशिक 9,63,79,000
ठाणे 23,41,6,000
मुंबई उपनगर 138,19,49,000
मुंबई शहर 44,95,94,000
रायगड 21,48,2,000
पुणे 32,29,72,000
अहमदनगर 29,98,36,000
बीड 34,84,6,000
लातूर 26,00,15,000
धाराशिव 1,61,20,000
सोलापुर 2,37,85,000
सातारा 11,3,83,000
रत्नागिरी 3,0081,000
सिंधुदुर्ग 2,86,61,000
कोल्हापुर 10,72,33,000
सांगली 2,88,8,000
पालघर 18,32,87,000