अन्य

चुनाव यंत्रणा मतदान प्रक्रिया पर अधिक ध्यान दें

जिलाधिकारी सौरभ कटियार के निर्देश

अमरावती/दि.18 –   मतदानपूर्व के 72 घंटे के पहले की जाने वाली कार्यवाही शुरू हो चुकी है. प्रत्यक्ष चुनाव के लिए अल्प कालावधी बची हुई है. जिसके कारण चुनाव संबंधित सभी यंत्रणा व्दारा मतदान प्रक्रिया पर अधिक ध्यान देने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए. जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे आदि उपस्थित थे.

जिलाधिकारी कटियार ने सोमवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थमने है. जिसके कारण सभी स्थानों पर लगे होर्डिंग निकालने की कार्यवाई की जाए. इसी तरह इसके बाद जाहिर प्रचार रुकने पर भी अन्य तरह से प्रचार शुरु रहेंगे. जिसके कारण घूमते और स्थिर पथक को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. चुनाव के चलते राज्य उत्पादन शुल्क, आयकर, ड्राय डे आदि उपाय योजना किए गए है. जिसके चलते चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में होने के लिए योग्य व ध्यान देने का आवाहन उन्होंने किया है.

पुलिस आयुक्त रेड्डी ने दुकान, होटल आदि समय पर बंद करने के लिए निर्देश दिए गए है. सोमवार शाम से आदेश की अमल में लाने की शुरूआत होगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुध्द अपराध दर्ज किया जाएगा. प्रमुखता से मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिसर में निजी संपत्ति पर भी प्रचार सामाग्री निकाले जाए. जिसके कारण इस पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत जिलाधिकारी ने कहे. जिला पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद ने चुनाव निमित्त कार्यवाही की गई है. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है. इसी तरह जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान होने के लिए सही प्रयत्न किए जा रहे हैं. चुनाव निरीक्षक पुनिया ने स्थिर और घूमते पथक को जवाबदारी से कार्यवाही करने. प्रमुखता से ध्यान देने वाले क्षेत्रों में ध्यान देने. चुनाव निरीक्षक बिधानसचंद्र चौधरी ने मतदान पूर्व गस्त बढाना जरुरी बताया और प्रमुखता से झोपडपट्टीक्षेत्र में विशेष ध्यान दिए जाए ऐसा आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button