अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शितला विहार से जुडे अन्य परिसरों में लगाए विद्युत पोल

आप ने सौंपा महावितरण सहाय्यक अभियंता को निवेदन

अमरावती/दि.13– प्रभाग क्र 9 शितला विहार व खंडेलवाल लेआऊट, महादेवखोरी परीसर क्षेत्र में विद्युत खंबे नहीं रहने से यहां के नागरिकों को रात के समय आवगमन में काफी परेशानी होती है. परिसर में विद्युत खंबे लगाने की मांग आम आदमी पार्टी के नागेेश लोणारे ने महावितरण अभियंता से की है.

आम आदमी पार्टी अमरावती महानगर युवा आगाडी के अध्यक्ष नागेश लोणारे के नेतृत्व में राजापेठ महावितरण क्रमांक 2 केंद्र के सहायक अभियंता अमोल गेडाम को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि स्थानीय प्रभाग क्रमांक 9 में शितला विहार व खंडेलवाल ले आऊट महादेव खोरी परिसर यह क्षेत्र जंगल एरिया जैसा है. इन परिसरों में विद्युत पोल न होने के कारण परिसर में काफी अंधेरा फैला हुआ रहता है. कई बार यहां रहने वाले नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियां उठानी पडती है. कई बार रात के समय नागरिकों के बीच डर का वातावरण भी निर्माण हो रहा है. परिसर में विद्युत पोल व प्रकाश व्यवस्था करने की मांग निवेदन में की गई. निवेदन सौंपते समय शोभाताई डोंगरे, बेबीताई विघ्ने, पद्मा बागडे, लता तायडे, अंजली चवरे आशा राऊत प्रभावती गावंडे, लता मोहोड, विद्या राऊत, भुमिका सहारे, नंदिनी ढोके, अलका इंगले, रमा पवार, यशोधरा भडके, सुनिता इंगले, चारूशिला पंडीत, लता रामटेके, संगिता कांबले, ज्योसना गवई, रश्मी सोमकुवर, नंदा राऊत, प्रमिला भगत, वासुदेव डोंगरे, नंदकराव विघ्ने, पवन रामटेके सहित बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button