अन्य

मोसीकाल महाकाल मंदिर में शिवरात्रि पर उल्लास

2 क्विंटल साबूदाना खिचडी का प्रसाद

अमरावती/ दि. 18-कॉटन मार्केट मोसीकाल महाकाल मंदिर में सबेरे से ही शिवभक्तों का रेला उमडा. इस शिवलिंग की स्थापना गजानन महाराज के हस्ते होने से अनेक लोग यहां के नित्य भक्त है. महाकाल शिवलिंग की दुग्धाभिषेक और रूद्राभिषेक कर पूजा अर्चना एवं आरती की गई. बडी संख्या में भाविकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. महिला भक्तों की बहुतायत थी. ऐसे ही भाविक जलाभिषेक के लिए होड करते नजर आए. मोसीकाल परिसर में स्थित होने से यहां सभी समाज के लोग अपनी चाहत के अनुसार शिव आराधना के लिए नित्य आते ही है. महाशिवरात्रि पर भाविकों का रेला उमडने का आलम रहा. भक्तों ने शिवजी का जल, दूध, गन्ने के रस आदि से अभिषेक किया. आरती की. माथे पर चंदन का टीका लगवाया. पूरा परिसर श्री शिवाय नमस्तुभ्यम एवं हर हर महादेव और बम बम भोले से गूंज उठा था. वहां मंदिर प्रबंधन ने अच्छी व्यवस्था रखी थी. कौशिक अग्रवाल और मनोज चांडक सहित मित्र परिवार ने लगभग 2 क्विंटल साबूदाना की खिचडी का वितरण सहर्ष किया. ऐसे ही प्रसादी के रूप में केले और अन्य फल भी दिए जा रहे थे. हजारों भाविको ने प्रसाद ग्रहण किया.

 

Related Articles

Back to top button