अन्य

बादशाह-रणवीर की जोडी रही अव्वल

वाठोडा चांदस में हुआ रोमांचक शंकरपट

अमरावती/दि.7 – समीपस्थ वरुड तहसील अंतर्गत वाठोडा चांदस में आयोजित यशवंत शंकरपट में सर्वसाधारण गट से यवतमाल जिले के बादशाह-रणवीर की जोडी ने तथा तहसील गट से वेढापुर के पंधर्‍या-भोंड्या की जोडी ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा इस बार इस शंकरपट की स्पर्धा में महिला धुरकरियों ने भी हिस्सा लिया. वाठोडा चांदस में करीब 40 वर्ष के बाद क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार तथा नीलेश मगर्दे मित्र परिवार द्बारा 3 से 5 अप्रैल के दौरान यशवंत शंकरपट का आयोजन किया गया था. जिसमें 100 से अधिक बैलजोडियां शामिल हुई थी. इस शंकरपट ने बैलजोडियों की रोमांचक दौड स्पर्धा देखी गई. वहीं वरुड पुलिस ने आयोजन के दौरान कडा बंदोबस्त लगा रहा था.

Back to top button