अन्य

नदी में किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए

वाकी निवासी जानराव नांदणे ने सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.4– भातकुली तहसील अंतर्गत वाकी रायपुर गांव निवासी जानराव शंकरराव नांदणे नामक 76 वर्षीय किसान ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, गांव से होकर बहने वाली नदी के जलपात्र में गांव में ही रहने वाले पाढुरंग किसनराव कुरवाडे नामक व्यक्ति ने काटेरी झाडियों को काटकर गाड दिया है. जिससे वहां पर अस्थायी बांध बन गया है और नदी पात्र से होकर गुजरने वाले रास्ते पर पानी भर गया है. जिससे वाकी गांववासियों को नदी पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. साथ ही यहां पर किसी भी समय कोई हादसा घटित होने की संभावना भी बनी हुई है. अत: नदी के जलपात्र में किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाते हुए पांढुरंग खुरवाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए.
इस ज्ञापन में यह भी बताया गया कि, इस मामले में अब तक भातकुली के तहसीलदार एवं संबंधित ग्रामपंचायत कार्यालय से कई बार लिखित तौर पर निवेदन देते हुए शिकायत की जा चुकी है. परंतु इसके बावजूद ही अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अत: कार्रवाई में टालमटोल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कदम उठाए जाए.

Back to top button