अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

मैदान से दुर हुए बच्चों को क्रीडा शिवीर में उत्स्फूर्त प्रतिसाद

पी.डी. विद्यालय में कला क्रीडा शिवीर का आयोजन

अमरावती/दि.25– गर्मीयों की छुट्टीयों में विभिन्न विषयों के कोचिंग क्लास, इंग्लिश, स्पिकिंग क्लासेस, फाऊंडेशन कोर्स, अबैकस जैसे एक से अनेक सीखने लायक कक्षा के छोटे बच्चों के आनंद पर असर पड रहा है. विभिन्न क्लासेस व मोबाइल के इस्तेमाल के कारण बडे प्रमाण पर बैठक होने से बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ को खतरा आते हुए सभी ओर दिखाई दे रहा है. जिसके कारण छोटे बच्चों को बचपन की बजाए वृध्दावस्था का आभास होता है.

इन सभी बातों पर विचार करते हुए स्थानीय पार्वतीबाई धर्माधिकारी विद्यालय में भव्य रुप से कला व क्रीडा शिवीर का आयोजन किया गया. इस शिवीर में विद्यार्थियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला है. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलने वाले शिवीर में मैदानी खेल के साथ ही विभिन्न देशी-विदेशी खेलों का समावेश किया गया. पूर्व के समय में हफ्ते में एक दिन हर स्कूल में ड्रिल व कवायत ली जाती थी. मगर अब सिर्फ इस बात को नंजर अंदाज किया जाता है. जिसके कारण बच्चों में नाजुकता का प्रमाण कम होता नजर आ रहा है. जिस कारण बच्चों के पालकों ने इस शिवीर में बच्चों को सहभागी करने से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान व आनंद का अनुभव पाया गया.

Back to top button