अन्य

धारणी उपजिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना

धारणी/दि.23 –  स्थानीय उपजिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना की गई है. इस ब्लड बैंक में अधिक से अधिक रक्तदाताओं को रक्तदान करके रक्तदान के इस आंदोलन में सहभागी बनाने के लिए रक्त संग्रहण वॉट्सअ‍ॅप ग्रुप तैयार किया गया है. इस ग्रुप के माध्यम से आवश्यकता रहने वाले मरीजों को रक्त की व्यवस्था कर दी जा रही है. मेलघाट जैसे अति दुर्गम क्षेत्र में अनेक वर्षों से ब्लड बैंक की मांग की जा रही थी. इसके लिए समय-समय पर अनुगमन भी किया गया. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. दयाराम जावरकर के मार्गदर्शन में रक्त केंद्र व रक्त घटक विलगीकरण केंद्र में रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. अमित क्षार तथा डॉ. सुभाष जांबेकर के नेतृत्व में आकाश भागमारे, योगेश पानझाडे, अविनाश जाधव कामकाज देख रहे हैं.

धारणी तहसील में सिकलसेल का प्रमाण अधिक है. सिकलसेल के मरीजों सहित अस्पताल में दाखिल गर्भवती व विविध बीमारियों से पीडित महिला मरीजों को प्रसूति के दौरान रक्त की आवश्यकता लगातार पड़ती रहती है. अमरावती ही नहीं बल्कि धारणी से इमर्जेन्सी के समय रक्त पहुंचाने में काफी समय लगता है. इसी बात को देखते हुए धारणी के ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो इसलिए लोगों को डॉ. दयाराम जावरकर की ओर से जाहिर रूप से आवाहन करके रक्तदान का निमंत्रण दिया जा रहा है. लोगों ने भी इसे अच्छा प्रतिसाद दिया है. महान ट्रस्ट के डॉ. शुभम उसी प्रकार साथी केंद्र के धारणी तहसील समन्वयक अर्जुन पवार ने अपने अधीनस्त कर्मचारी राकेश मावस्कर, नरेंद्र सावरकर अनिल पटेल, कैलाश दारसिंबे, अरविंद दहिकर, श्यामलाल जावरकर आदि ने रक्तदान किया और प्रत्येक ने अपने अपने जन्मदिन के दिन रक्तदान करना चाहिए, ऐसा आवाहन इस अवसर पर किया गया.

Related Articles

Back to top button