चुनाव की धूमधाम में भी बच्चू कडू सेवाकार्य नहीं भूले
जिले के 4 मरीजों को उपचार के लिए मुंबई किया रवाना
* प्रचार दौरा छोडकर दी मरीजों को भेंट
अमरावती/दि.17– विधानसभा चुनाव प्रचार चरम सीमा पर हैं. उम्मीदवार रात दिन एक कर अपने प्रचार में जुटे हुए है. किंतु अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार बच्चू कडू अपवाद है. चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंचने के बावजूद खुद प्रचार में व्यस्त रहने पर भी उन्होंने जिले के चांदुर बाजार , रिध्दपुर व कांडली और अचलपुर के चार मरीजों को उपचार के लिए मुंबई रवाना किया तथा चारों मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई. चुनाव प्रचार की धूमधाम में भी बच्चू कडू के सेवा कार्य शुरू हुई है.
परिवर्तन महाशक्ति के नाम से तीसरी आघाडी स्थापित कर बच्चू कडू ने महाराष्ट्र में 40 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सक्षम उम्मीदवारों को उम्मीदवारी दी है. वे स्वयं भी अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से पांचवी बार चुनाव मैदान में है. अपना निर्वाचन क्षेत्र छोडकर वे अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा ले रहे है. जिसमें उनके चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर ली है और वे चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. इतना ही नहीं उनकी धर्मपत्नी प्रा. डॉ. नैना कडू भी उनका प्रचार कर रही है. चुनाव का महत्व नहीं है. मेरे लिए जनता महत्व की है. इस बात को समझकर बच्चू कडू के सेवाकार्य शुरू ही है.
प्रचार दौरे के दरमियान उन्हें अनेक गांव में मरीजों के होने की जानकारी मिली. बच्चू कडू ने जानकारी मिलते ही प्रचार कार्य रोककर 10 दिनों में चार मरीजों को उपचार के लिए मुंबई रेफर किया. इतना ही नहीं मरीजो के साथ प्रहार के रूग्ण सेवक भी उनके साथ भिजवाए. अन्य उम्मीदवारों की तरह मुंबई पुणे व बाहर से कार्यकर्ता आयात करने की बजाय बच्चू कडू ने स्वयं के कार्यकर्ताओं को मुंबई मरीजों की सेवा करने के लिए भिजवाए. अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में बच्चू कडू का जोरदार प्रचार दौरा शुरू है. परिवर्तन महाशक्ति तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति बंड के चुनाव प्रचार पर भी उनका ध्यान है.
बच्चू कडू ने एक प्रचार सभा में कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि चुनाव अपना है और अपने को ही लडना है. जिसमें कार्यकर्ता स्वयं आगे आकर खुद को उम्मीदवार समझकर चुनाव प्रचार करें. बच्चू कडू द्बारा किए गये आवाहन पर निर्वाचन क्षेत्र स्थित गांव -गांव के युवा, विद्यार्थी, महिलाएं, युवतियां, दिव्यांग बंधु, कामगार, किसान, खेतीहर मजदूरों ने बच्चू कडू के प्रचार की कमान अपने हाथों में ली और वे बच्चू कडू के सेवा कार्य और विकास कार्यो को घर- घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है. जिसकी वजह से बच्चू कडू के लिए यह चुनाव आसान हो गया है. निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता व कार्यकर्ता उन्हें विजय बनाने के लिए एकजुट आ गये हैं, ऐसा निर्वाचन क्षेत्र में दिखाई दे रहा है.