अन्य

प्रत्येक युवती की समस्या हमारी जिम्मेदारी

सांसद सुप्रिया सुले का मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र की सभा में प्रतिपादन

वरुड /दि.15– महाविकास आघाडी की सरकार आने पर महालक्ष्मी योजना अमल में लाकर महिलाओं को तीन हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा. कृषि माल को गारंटी भाव देकर कपास को 10 हजार रुपए, सोयाबीन को 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव दिए जाएगे और प्रत्येक युवती की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. भाजपा को संविधान बदलना था. लेकिन हम संविधान की रक्षा करते आए और करते रहेंगे, ऐसा प्रतिपादन सांसद सुप्रिया सुले ने किया.
मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाडी के राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गुट के उम्मीदवार गिरीश कराले के प्रचारार्थ तहसील के राजुरा बाजार की सभा में वह बोल रही थी. इस अवसर पर मंच पर सांसद बलवंत वानखडे, शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, राष्ट्रवादी की महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, प्रदेश सचिव मनीष चव्हाण, समन्वयक अजीज पटेल, पूर्व कार्याध्यक्ष अनील ठाकरे, अमरावती शहराध्यक्ष हेमंत देशमुख, शिवसेना उपजिला प्रमुख योगेश घारड, राजेश चिंचमलातपुरे, उपाध्यक्ष दिलीप वर्‍हाडे, भाऊराव गोमकाले, पूर्व सभापति दिलीप भोंडे, शिवसेना संपर्क प्रमुख बंडू साऊत, उपसरपंच मनोहर भोंडे, किशोर गोमकाले, प्रशांत बहुरुपी आदि उपस्थित थे.
जातिय जनगणना करेगे, मराठा, धनगर, मुस्लिम, लिंगायत भटक्या जनजाति को आरक्षण देगे, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के साथ ही महाराष्ट्र के स्वाभिमान की यह लडाई है. महाविकास आघाडी सरकार आई तो महंगाई कम कर जीवनावश्यक वस्तुओं के भाव स्थिर रखे जाएगे, लाडली बहनों को धमकी देने का काम सरकार कर रही है. सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है, ऐसा आरोप सांसद सुप्रिया सुले ने किया. वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं निकाली जा सकती. एक पार्टी की चल रही मनमानी को सबक सिखाने का आवाहन उन्होंने इस अवसर पर किया. इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे, शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, गिरीश कराले आदि ने सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर सांसद सुप्रिया सुले की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष धोटे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट में सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ प्रवेश किया.

Related Articles

Back to top button