अन्य

धामणगांव में 6 जगह बदलनी पडी ईवीएम

कई वोटर्स की नाम न होने की शिकायत

* लोकसभा में डाला, विधानसभा में चूक गए वोटिंग से
धामणगांव रेलवे/दि.21 – विधानसभा चुनाव का वोटिंग आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा. वहीं 6 मतदान केंद्रों पर मशीन में खराबी आने से ईवीएम बदलनी पडी. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि, पहली बार वोट डालनेवाले युवाओं में उत्साह देखा गया. वे सुबह सबेरे सजधजकर मतदान केंद्र पहुंच गए और वोटिंग के बाद तर्जनी दर्शाते हुए सेल्फी लेते दिखाई दिए.
* वधू मीनल चौबे का मतदान
लुनावत नगर निवासी शशीकांत चौबे की बेटी मीनल चौबे का राजस्थान के करौली में विवाह है. नियोजित वधू मीनल ने अपना मतदान किया. पश्चात वे राजस्थान के लिए सहपरिवार रवाना हुए.
* लोकसभा में वोट डालनेवाले गायब
लोकसभा में वोट डालनेवाले कई लोगों के नाम विधानसभा की वोटर लिस्ट से गायब होने का नजारा भी दिखाई दिया. 564 वोटर्स के नाम यादी से लापता होने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई. तीनों तहसीलों के लोगों का इसमें समावेश रहा. कई लोग बूथ तक आकर लौट गए.
* इन केंद्रों की बदली ईवीएम
चांदुर रेलवे नगर परिषद शाला-81, धनोडी का मतदान केंद्र क्रमांक 201, जामगांव की जिला परिषद शाला-120, मुंड नीलकंठ की जिला परिषद शाला-147, धामणगांव की भिकराज गोयनका शाला-210, गावनेर की जिला परिषद शाला-346 इन केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मशीने बदलनी पडी.

 

Related Articles

Back to top button