अमरावती/दि.18– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा ली जाने वाली ग्रीष्मकालीन 2024 की परीक्षा में अभियांत्रिकी बीई कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजिनियरिंग के चौथे सत्र में सीबीसीएस के डेटा कम्यूनिकेशन विषय की परीक्षा में पुराने पैटर्न के अनुसार प्रश्नपत्रिका मिलने से परीक्षा में शामिल विद्यार्थी हडबडा गये. क्योंकि उन्होंने परीक्षा के नये पैटर्न के हिसाब से अपनी तैयारियां की थी.
बता दें कि, विद्यापीठ अंतर्गत संभाग के पांचों जिलों में इस समय अलग-अलग कक्षाओं की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं ली जा रही है.
जिसके तहत कल शुक्रवार को बीई कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजिनियरिंग के चौथे सेमिस्टर के डेटा कम्यूनिकेशन एण्ड नेटवर्कींग विषय की परीक्षा सीबीसीएस पैटर्न के तहत ली गई. लेकिन इस प्रश्नपत्रिका में यूनिट निहाय प्रश्नावली को देखते ही विद्यार्थी हडबडा गया और पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्नपत्रिका में प्रश्न पूछे गये रहने से वे हताश व निराश भी हो गये. क्योंकि सभी परीक्षार्थियों को सीबीसीएस के नये पैटर्न के अनुसार प्रश्नपत्र मिलना अपेक्षित था. इसके साथ ही विद्यापीठ द्वारा नये पैटर्न की परीक्षा में पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जाने को लेकर आश्चर्य भी जताया जा रहा है.
डेटा कम्यूनिकेशन एण्ड नेटवर्किंग विषय के प्रश्नपत्र में कोई गलती अथवा गडबडी रहने की शिकायत किसी भी अभियांत्रिकी परीक्षार्थी की ओर से प्राप्त नहीं हुई है. यदि ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी विशेषज्ञों के जरिए जांच की जाएगी. जिसके बाद इस विषय को ‘कैप’ समिति के सामने निर्णय हेतु रखा जाएगा. जिसके उपरान्त दोबारा परीक्षा लेनी है, या अंक देने है, इसका निर्णय कैप समिति द्वारा लिया जाएगा.
– डॉ. मोनाली वानखडे-तोटे,
प्रभारी संचालक, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल
डेटा कम्यूनिकेशन एण्ड नेटवर्किंग विषय की परीक्षा में यूनिट की प्रश्नावली को लेकर काफी बदलाव कर दिया गया है. जिसकी वजह से परीक्षा देने पहुंचे अभियांत्रिकी के विद्यार्थी संभ्रम का शिकार हो गये. इस विषय में कोई भी अनुत्तीर्ण नहीं होने वाला है, लेकिन ऐसी गलतियां कई विद्यार्थियों का नुकसान भी कर सकती है.
– एक अभियांत्रिकी छात्र