अन्य

धामणगांव राजस्थानी हितकारक मंडल की कार्यकारिणी घोषित

माहेश्वरी भवन में हुई सभा

धामणगांव रेलवे/दि.6– सामाजिक संगठन से जुड कर राजस्थानी समाज के कई लोग राजकिय क्षेत्र में अपना योग दान दे रहे है. यह बात हर युवा पीढी को समझने की जरूरत है कि सामजिक संगठन से जुड कर ही हम अपना भविष्य बना सकते है. व्यक्ति की पहचान संगठन से होती है. युवा समाज राजनीति का भविष्य है. संगठन हमारे देश की आत्मा है. राजस्थानी समाज में लडके और लडकियों की शादियां परेशानी का कारण बनते जा रही है. इसलिए इन सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए स्थानीय माहेश्वरी भवन में राजस्थानी समाज की सभा हुई. इस सभा में धामणगांव राजस्थानी मंडल की कार्यकारणी घोषित की गई. राजस्थानी हितकारक मंडल धामणगांव के कार्यकारिणी का चयन मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार मुंदड़ा की अध्यक्षता में हुआ.

इस अवसर पर धामणगांव तहसील माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार राठी, धामणगांव माहेश्वरी हितकारक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार मुंदड़ा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार पुरोहित, जैन समाज के हेमंत लोढाया, सोनी समाज के लक्ष्मीकांत वर्मा मंच पर उपस्थित थे. कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पुरोहित, उपाध्यक्ष हेमंत लोढाया, उपाध्यक्ष गोपाल बाबू भूत, उपाध्यक्ष राजेश कुमार गंगण ,उपाध्यक्ष संजय वर्मा, सचिव लक्ष्मीनारायण चांडक, सह सचिव निखिल कांकरिया, सह सचिव दिनेश कुमार शर्मा, सह सचिव आनंद बनबेरु, सह सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय जांगड़ा, सह कोषाध्यक्ष प्रेमचंद मुंदड़ा, अतुल शर्मा, प्रवीण सोनी, पुरुषोत्तमदास पसारी, संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सह संगठन मंत्री लक्ष्मीकांत वर्मा, दिलीप कुमार भंडारी, अनुपम जैन, गौरव वर्मा, प्रचार मंत्री अशोक शर्मा, सह प्रचार मंत्री हितेश गोरिया, हरगोविंद मुंदड़ा, अशोक कुमार कुचेरिया, पवन कुमार अग्रवाल, क्रिडा मंत्री उत्सवकुमार बोरुंदिया, सह क्रिडा मंत्री अभय लोहिया, दीपक कुमार व्यास, सारंग वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य हेमांशु कांकरिया, गोपाल शर्मा, सुरेश लोहिया, रमेशचंद्र वर्मा का चयन आमसहमति से किया गया. राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव लक्ष्मीनारयण चांडक ने कार्यक्रम का संचालन किया. आभार प्रचार मंत्री अशोक शर्मा ने व्यक्त किया. अग्रवाल समाज, जैन समाज, वर्मा समाज, ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी समाज ने कार्यकारिणी का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button