दिल्ली/दि.6– अठारहवीं लोकसभा में आखिरी टप्पें में हुए मतदान एक जून को पूरा हुए और लगभग आधे घंटे में सभी प्रमुख चैनलों पर एक्जिट पोल भी आ गए. इस एक्जिट पोल के विशेषता यह रही कि इन सभी पोल्स ने भाजपा के ‘राष्ट्रीय लोकतंत्र आघाडी’ को 250 से अधिक स्थान मिलने वाले है, ऐसा दर्शाया गया. कुछ एक्जिट पोल्स ने ‘महायुती’ को 400 से भी अधिक जगह दिला दी. लुप्तप्राय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अबकी बार चार सौ पार’ का नारा दिया था. उसी तरह प्रशांत किशोर जैसे राजनिता का ज्ञान रखने वाले ने भी राजनिती कारणों से भाजपा को 2019 के लोकसभा में लिे जगह से अधिक जगह मिलेगी, ऐसा अंदाज लगाया था. लुप्तप्राय गृहमंत्री अमित शहा ने भी साढे तीन सौ से अधिक जगह मिलने की आशा व्यक्त की थी. इस पार्श्वभूमी पर एक्जिट पोल के आकडे जाहिर किए गए.
सभी एक्जिट पोल ने एनडीए को दिए गए स्थानों को औसत में 365, व इंडिया आघाडी को मिलने वाली जगह की औसत 146 बता कर पूरी तरह एक तरफा सामना कराने के चित्र एक्जिट पोल ने रचाए थे.
एक्जिट पोल वास्तविक किस लिए होते है घोषित?
1) इस एक्जिट पोल का परिणाम के रुप में सोमवार को शेयर बाजार ने उछाल मारी है. शेयर मार्केट ने नये विक्रम रचे हैः सिर्फ सर्वसामान्य ुजनता को एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं था. विशेषतः महाराष्ट्र के सभी एक्जिट पोल ने महायुती के तरफ से कल दर्ज किए. प्रत्यक्ष में महाविकास की ओर से जनता का कौल दिया.
2) एक्जिट पोल करते कर हुए पध्दती में तांत्रिक गल्तियां होती है. खोज अगर सही न हो तो जनता से संपर्क नहीं होता. सिम्पल साइड की पारदर्शकता नहीं होती. मतदान की आकडेवारी बाद में बढ गई. उसको दर्ज नहीं किया गया. आखिर के टप्पे पर ध्यान नही रहा. यह एक्जिट पोल अशास्त्रीय था और इसीलिए व गलत साबित हो गया.
3) केवल शेयर बाजार व्यवहार हो व टीआरपी मिले, इसके लिे एक्जिट पोल घोषित किया गया था क्या? ऐसे सवाल अब पुछे जा रहे है. यहां आगे एक्जिट पोल ने एक्जिट पोल लिया यह भी सामने आ रहा है.
एक्जिट पोल कितना प्रतिशत सही ठहरा?
संस्था एनडीए इंडिया अन्य प्रतिशत
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 361-0401 131-166 8-20 64%
एबीपी-सीवोटर 353-383 152-182 4-12 72%
टीवी-9-पोलस्ट्रैंट 342 166 35 71%
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 371-401 109-139 28-38 53%
एनडीटीवी-जन की बात 362-392 141-161 10-20 65%
इंडिया न्यूज डी- डायनामिक्स 371 125 4 54%
रिपब्लिक टीवी-पीएमएआरक्यू 359 154 30 66%
रिपब्लिक भारत- मैट्रिज 353-368 118-133 43-48 46%
न्यूज 24 टुडेज चाणक्य 400 107 36 54%
पोल ऑफ पोल 365 146 32 81%
एआई एक्जिट पोल 305 से 315 180 से 195 38 से 52 81%
प्रत्यक्ष परिणाम 291 324 18