अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

षोडशी का शोषण, आरोपी पोक्सो में नामजद

विवाह का झांसा देकर किया रेप

* पुणे जाने से रोका तथा पीटा
दर्यापुर/दि.5– दर्यापुर के साईनगर में षोडशी का यौन शोषण करने का मामला उजागर हुआ है. पीडिता के नाबालिग रहने की जानकारी के बावजूद आरोपी युवक ने उसे विवाह करने का वादा कर उससे रेप किया और जब वह पुणे जाने वाली थी, तो उसे रोका और लातघूसों से पीटा. पुलिस ने आरोपी सुशांत सुभाष गवई के विरुद्ध दफा 376 (2) (एन), 376 (2) (एफ), 323, 504, 506 के साथ पोक्सो कानून की धारा 5 (पी) और 6 के तहत अपराध दर्ज किया है.

पुलिस शिकायत में कहा गया कि, 23 साल के आरोपी ने 16 साल की किशोरी को विवाह करने का झांसा दिया. उससे रेप किया. फोटो वायरल करने की धमकी दी. जिससे बार-बार उसका शोषण किया गया. उसके मना करने पर आरोपी सुशांत उसे बार-बार कॉल कर प्रताडित करने की शिकायत पुलिस में की गई है. युवती जब पुणे जा रही थी, तब आरोपी ने पीटा भी.

Back to top button