अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती से बढा निर्यात

गत वर्ष की तुलना में 176 फीसद की हुई वृद्धि

अमरावती /दि.11– अमरावती शहर सहित जिले के व्यापारियों व उद्योजकों द्वारा स्थानीय बाजारों में अपनी पैठ जमाने के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी अपना स्थान बनाया जा रहा है. यही वजह है कि, अमरावती से दिनोंदिन विदेशों में होने वाले निर्यात व्यवसाय में वृद्धि हो रही है. साथ ही सबसे उल्लेखनीय रहने वाली खुशखबरी यह है कि, वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 के दौरान अमरावती से होने वाले निर्यात में 176.02 फीसद का उछाल आया है, ऐसी जानकारी विदेशी व्यापार संचालनालय द्वारा घोषित किये गये आंकडों के जरिए सामने आयी है. इससे यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, अमरावती शहर सहित जिले में उत्पादित होने वाली वस्तुओं व कृषि उपज की विदेशी बाजारों में अच्छी खासी पहुंच बन रही है.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर वाली बनाने का संकल्प लिया है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भी अपनी अर्थव्यवस्था को 1 लाख बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंचाने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास शुरु किये है. इसके तहत विदेशी उत्पादों की आयात को कम करते हुए भारतीय उत्पादों को अधिक से अधिक निर्यात करने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही विगत कुछ वर्षों से लगातार व्यापारी घाटे को कम करने का प्रयास भी किया जा रहा है. जिसके अब अच्छे परिणाम भी दिखाई देने लगे है. साथ ही इन्हीं परिणामों के तहत विगत कुछ वर्षों के दौरान अमरावती जिले से होने वाले निर्यात में वृद्धि हो रही है.
इससे पहले वर्ष 2022 में अप्रैल से अक्तूबर माह के दौरान अमरावती जिले से 153.83 करोड रुपयों के उत्पादों का निर्यात हुआ था. जिसमें 270.88 करोड रुपयों की वृद्धि होकर वर्ष 2023 में अप्रैल से अक्तूबर माह के दौरान 424.61 करोड रुपयों का निर्यात हुआ. यह सीधे-सीधे 176.02 फीसद की वृद्धि है. इसके साथ ही पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में वाशिम व बुलढाणा जिलों ने भी निर्यात के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है. वर्ष 2022 के दौरान वाशिम जिले से 14.72 करोड रुपयों का निर्यात हुआ था. जो वर्ष 2023 में बढकर 29.64 करोड रुपए हो गया. यह 14.92 करोड रुपयों की यानि 101.35 फीसद की वृद्धि रही. वहीं बुलढाणा जिले में वर्ष 2022 के दौरान 348.83 करोड रुपयों का निर्यात हुआ था, जो वर्ष 2023 में 453.47 करोड रुपए रहा. यानि बुलढाणा जिले के निर्यात व्यवसाय में 104.89 करोड रुपए अर्थात 30.09 फीसद की वृद्धि हुई है. वहीं संभाग में अकोला व यवतमाल जिले निर्यात के मामले को लेकर कुछ हद तक पिछडते नजर आये है. अकोला जिले में वर्ष 2022 के दौरान 203.34 करोड रुपए का निर्यात हुआ था, जो वर्ष 2023 में घटकर 136.18 करोड रुपए रहा. यानि इस वर्ष 67.16 करोड रुपए की कमी आयी, यह गिरावट 33.02 फीसद रही. साथ ही यवतमाल जिले में वर्ष 2022 में 307.59 करोड रुपयों का निर्यात हुआ था. जो वर्ष 2023 में 159.76 करोड रुपए रहा. यानि निर्यात के व्यवसाय में 148.07 करोड रुपए अर्थात 48.10 फीसद की वृद्धि हुई. उधर दूसरी ओर विदर्भ के पूर्वी इलाके यानि नागपुर संभाग में नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर व गोंदिया में निर्यात व्यवसाय में अच्छी खासी रफ्तार पकडी. वहीं गडचिरोली व भंडारा जिले से निर्यात घटा.

* नागपुर से आगे निकला अमरावती जिला व संभाग
विशेष उल्लेखनीय है कि, देश का मध्यस्थल रहने वाले और संतरा नगरी के रुप में विख्यात नागपुर जिले में विगत 2 वर्ष के दौरान निर्यात के व्यवसाय में 14.22 फीसद की वृद्धि हुई. वहीं पश्चिम विदर्भ का संभागीय मुख्यालय रहने वाला अमरावती जिले में इसी कालावधि के दौरान 176.02 फीसद की वृद्धि हुई है. साथ ही अमरावती संभाग के वाशिम जैसे सबसे नये व छोटे जिले ने भी 101.35 फीसद वृद्धि के साथ उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. वहीं नागपुर संभाग के चंद्रपुर में 53.02 फीसद, गोंदिया में 52.41 फीसद, वर्धा में 39.71 फीसद की वृद्धि तथा गडचिरोली में 66.33 फीसद व भंडारा में 18.04 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.

* निर्यात के जिलानिहाय आंकडे
जिला वर्ष 2022 वर्ष 2023 वृद्धि/गिरावट प्रतिशत
अमरावती 153.83 करोड 424.61 करोड 270.88 करोड 176.02%
वाशिम 14.72 करोड 29.64 करोड 14.92 करोड 101.35%
बुलढाणा 348.83 करोड 453.47 करोड 104.98 करोड 30.09%
अकोला 203.34 करोड 136.18 करोड -67.17 करोड -32.02%
यवतमाल 307.59 करोड 159.76 करोड -148.07 करोड -48.10%
नागपुर 7129.81 करोड 8144.13 करोड 1014.32 करोड 14.22%
वर्धा 332.07 करोड 463.94 करोड 131.87 करोड 39.71%
गोंदिया 796.87 करोड 1214.57 करोड 417.7 करोड 52.41%
चंद्रपुर 498.65 करोड 763.10 करोड 264.45 करोड 53.03%
गडचिरोली 13.07 करोड 4.40 करोड -8.67 करोड -66.33%
भंडारा 113.81 करोड 93.27 करोड -20.54 करोड -18.04%
हिंगोली 340.59 करोड 79.79 करोड -260.80 करोड -76.56%
कुल 10,253.17 करोड 11,966.86 करोड 1,713.69 करोड 16.71%

Related Articles

Back to top button