अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

जवंजाल परिवार के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

स्व.कमल जवंजाल का मरणोपरांत नेत्रदान

अमरावती/दि.24-स्थानीय गाडगे नगर निवासी स्व.कमल भोजराज जवंजाल का हाल ही में निधन हो गया. इस दुख की घडी में जवंजाल परिवार ने स्व.कमल का नेत्रदान करने का निर्णय लिया. इसके लिए उन्होंने अमरावती के दिशा ग्रुप व दिशा एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित दिशा आय बैंक से संपर्क किया. दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्नील गावंडे, दिशा आय बैंक के वैद्यकिय अधिकारी डॉ.मनिष तोटे, अनिल देशमुख ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की. नेत्रदान का पवित्र कार्य करनेपर दिशा एजुकेशन फाउंडेशन व दिशा इंटरनेशनल आय बैंक की अध्यक्ष कुंदा गावंडे व सचिव स्वप्नील गावंडे ने जवंजाल परिवार का आभार व्यक्त किया गया. तथा नेत्रदान का प्रमाणपत्र प्रदान कर कृतज्ञता व्यक्त की गई. इस सेवाभावी कार्य में जवंजाल परिवार के गजानन जवंजाल, पुरूषोत्तम जवंजाल, शरद बिजागरे व जवंजाल परिवार के अन्य सदस्याेंं का सहयोग मिला.

 

Back to top button