‘घर-घर से निकलेगा नेत्रदाता, गर्व करेगी भारत माता’
इस वर्ष विश्व नेत्रदान दिवस पर नई संकल्पना
* हरिना फाउंडेशन की सभा में तय की गई रूपरेखा
* नानकराम नेभनानी को आयोजन समिति के अध्यक्ष की सौंपी जिम्मेदारी
* संयोजक बने प्रा. मुकेश लोहिया
अमरावती/दि.16– आगामी 10 जून विश्व नेत्रदान दिवस की तैयारियां हरिना परिवार द्वारा जोरों-शोरों से शुरू की गई है. प्रति वर्ष एक नई परिकल्पना के साथ विश्व नेत्रदान दिवस पर नेत्रदान का प्रचार एवं प्रसार का कार्य कर आम जनता में जनजागृति का कार्य किया जाता है. इस वर्ष एक नई परिकल्पना ‘घर-घर से निकलेगा नेत्रदाता, गर्व करेगी भारत माता’ के माध्यम से नेत्रदान का प्रसार एवं प्रेरणा का संदेश सारे विश्व को समिति द्वारा दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजन समिति के अध्यक्ष पद का भार इस वर्ष शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी नानकराम नेभनानी कंधे पर रहेगा, तो संयोजक के रूप में शिक्षा क्षेत्र में सुपरिचित प्रा. मुकेश लोहिया जिम्मेदारी संभालेंगे. विगत रविवार 12 मई को शहर के होटल प्राइम पार्क में हरिना फाउंडेशन की आयोजित सभा में आयोजन और संयोजन समिति का गठन किया गया.
नानकराम नेभनानी के नेतृत्व में आयोजन समिति में शहर के गणमान्य सर्वश्री नरेंद्र भारानी, रंगनाथ चांडक, मुकेश हरवानी, शमनलाल खत्री, डॉ. प्रकाश रघानी, संजय तिरथकर, नवीन चोरडिया, एड. प्रशांत देशपांडे, रोहित कलोती, वरुण मालू, दिलीप पोपट, डॉ. श्याम राठी, जागृति शाह, डॉ. सुरीता डफले, संयोजन समिति के प्रा. मुकेश लोहिया के साथ मुख्य संयोजक के रूप में तो सहसंयोजक समिति में सर्वश्री सुरेश जैन, सुरेंद्र पोपली, शरणपालसिंह अरोरा, कमलकिशोर मालानी, शरद कासट का समावेश है. समन्वयक की जिम्मेदारी आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल एवं पूर्व संयोजक मनीष सावला को दी गई है. आगामी 10 जून को नेत्रदान दिवस के आयोजन में हरिना फाउंडेशन द्वारा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व सभी धार्मिक संस्थाओं का समावेश कर भव्य एवं व्यापस पैमाने पर ‘घर-घर से निकलेगा नेत्रदाता, गर्व करेगी भारत माता’ इस अनोखी थीम के माध्यम से नेत्रदान के विषय में जनजागृति करेगी. इस आयोजन में दिवंगत नेत्रदाता, अवयव दाता, देहदाताओं के परिजनों के प्रति कृतज्ञता समारोह का भी आयोजन होगा. नेत्रहीनों के कल्याणार्थ आयोजित इस कार्यक्रम में किसी संस्था को स्वयंस्फूर्ति से सहभाग लेना हो तो वे हरिना फाउंडेशन के सचिव राजेंद्र वर्मा से 9130990539 पर संपर्क कर सकते है. सभा में अध्यक्ष मनोज राठी, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, सचिव राजेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, सहसचिव संजय भुतडा के साथ शरद कासट, नरेश सोनी, अजय टाके, धीरज गांधी, प्रशांत राठी, सुरेश वसानी, शरणपालसिंह अरोरा, प्रा. मुकेश लोहिया, सुरेंद्र पोपली, अशोक दुल्हानी, नीलेश चिठोरे, प्रदीप चढ्ढा, सारंग राऊत, प्रमोद राठी, टेकचंद केशवानी, सुरेश रतावा, अविनाश राजगुरे, विजय देवले, दिनेश केणे, विनोद जांगडा, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, घनश्याम वर्मा, श्रीकिसन व्यास, रमेश देशमुख, अविनाश अवताडे, गजानन ठाकरे, राजेंद्र काले, प्रीतपाल सिंह मोंगा, घनश्याम वर्मा, पप्पू गगलानी, हरिना रविनगर शाखा, रश्मि नावंदर, प्रा. मोनिका उमक, भारती मोहोकार, डॉ. नयना दापुरकर, प्रीती मिश्रा, यशीत चित्ते, रश्मि इंदुरकर, पूनम मोठे उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन सचिव ने किया.