मुंबई /दि. 23– महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. जो रुझान प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार महायुति की 200 से अधिक सीटों पर बढत दिखाई दे रही है. इस दौरान भाजपा नेता प्रवीण दरेकर की महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया सामने आई है. जिस पार्टी की सीटें अधिक होगी, उसका मुख्यमंत्री बनेगा. भाजपा की सीटें अधिक आ रही है. ऐसे में फडणवीस के सीएम बनने संबंधी प्रश्न पर पार्टी नेता प्रवीण दरेकर ने हां, ऐसा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी 125 सीटों पर विजयी हो रही है. जिससे महायुति में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना स्पष्ट है.
* क्या हुआ था 2019 में?
महाराष्ट्र में 2019 में महायुती को जनादेश प्राप्त हुआ था. बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली थी. किंतु मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में रार हो गई. जिसके बाद विवाद बढा और महायुति टूट गई. महाविकास आघाडी की सत्ता स्थापित हुई. उद्धव ठाकरे लगभग ढाई वर्ष तक मुख्यमंत्री थे. उपरांत 2022 में यह सरकार गिरी. एकनाथ शिंदे सीएम पद पर आरुढ हुए. एक वर्ष बाद राकांपा नेता अजीत पवार भी अपने चाचा का साथ छोडकर सरकार के साथ आ गए थे. इस बार महायुति को स्पष्ट बहुमत के संकेत दोपहर तक प्राप्त रुझानों के आधार पर दिए जा रहे थे.