मौत के बाद भी नहीं मिला सुकुन
अमरावती- दि.23 बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में 20 दिन पहले हुई सडक दुर्घटना में एक अज्ञात युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. परंतु इस दौरान उसकी मोैत हो गई. पुलिस ने 3 दिन शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखी, मगर कोई व्यक्ति सामने नहीं आया. इसके बाद एक सप्ताह पश्चात रिश्तेदारों ने मो.हनिफ अब्दुल गफ्फार के रुप में शिनाख्त की और अंत्यसंस्कार के लिए लाश मांगी. मगर अब उन रिश्तेदारों को पिछले एक सप्ताह से लाश पाने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के चक्कर कांटना पड रहा है. मौत के बाद भी सुकुन न मिलने के कारण यह मामला काफी चर्चा में गुंज रहा है.
मृतक मो. हनिफ के रिश्तेदारों ने मुस्लिम कब्रस्तान में नमाज व दफनविधि के लिए बडनेरा पुलिस से लाश मांगी. इसमें पुलिस नियम आगे करते हुए उपविभागीय अधिकारी को आवेदन करने का बताया. उसके बाद मृतक के भाई अब्दुल जब्बार अब्दुल गफ्फार ने 16 सितंबर को एसडीओ को आवेदन दिया. एसडीओ कार्यालय बडनेरा पुलिस से रिपोर्ट मांगी. बडनेरा पुलिस ने 20 सितंबर को एसडीओ कार्यालय में रिपोर्ट भेजी. इसके बाद एसडीओ कार्यालय ने 21 सितंबर को बडनेरा पुलिस को दिये पत्र में स्पष्ट किया कि, बडनेरा पुलिस थाने में 279, 338, 304 के तहत अपराध दर्ज है.
एसडीओ कार्यालय की ओर से बडनेरा पुलिस को भेजे गए पत्र में इस बारे में अपराध दर्ज किये जाने का कहा हेै. तहकीकात शुरु होने का कहा गया है. इसके कारण रिश्तेदारों को लाश सौंपी जाए, इसको लेकर पुलिस अपने स्तर पर निर्णय ले, एसडीओ कार्यालय ने इस पत्र की प्रतिलिपी जिला दंडाधिकारी, पुलिस आयुक्त, फे्रजरपुरा सहायक पुलिस आयुक्त व मृतक के भाई अब्दुल जब्बार को भेंजी. इसके कारण लाश कब्जे में देने के लिए नई समस्या निर्माण हुई है.