अन्य

करंट से किसान की मौत

खेत में गए थे सिंचाई करने

मोर्शी /दि.18– शिरलस में 38 वर्षीय युवक की खेत में बिजली के धक्के से मृत्यु हो जाने की घटना 16 नवंबर को उजागर हुई. उसका नाम मंगेश बलदेव घडेकर है.
मंगेश का मौजा शिरलस में 8 एकड खेत है. वह कुएं से मोटरपंप शुरु कर चना और तुअर की फसल को पानी देने गया था. 15 नवंबर को सुबह 10 बजे मंगेश घडेकर जब सिंचाई के लिए खेत में गया और दोपहर 2 बजे तक नहीं लौटा तो उसके पिता बलदेव घडेकर और चाचा सुदाम घडेकर ने उसकी तलाश शुरु की. 16 नवंबर को खेत में जाने पर वह कुएं से 50 फिट दूर जमीन पर गिरा नजर आया. उसके मुंह से फेस निकल रहा था. उसका बाया हाथ जीवंत बिजली तार से चिपका था. पंजे से खून बह रहा था. शिरखेड पुलिस ने घटना दर्ज की. महावितरण कंपनी को भी सूचित किया गया. थानेदार सचिन लुले के मार्गदर्शन में अधिनस्थ पुलिस टीम ने पंचनामा किया.

 

Related Articles

Back to top button