धारणी/दि.29– तहसील के खार्या गांव से कुछ ही दूरी पर दहेंडा रोड पर तलाव क्रमांक 1 है. इस तालाब परिसर में गांव के ही एक व्यक्ति ने अतिक्रमण करने से इसकी शिकायत सरपंच समेत ग्राम वासियों ने जलसंधारण अधिकारी से ज्ञापन द्वारा की है. ज्ञापन कहा गया है कि, जब से यह तालाब बनाया गया तब से नंदकिशोर मांगीलाल मोरेराना (सरकारी कर्मचारी) ने अतिक्रमण कर वहां खेती ली है. सरकार ने खेतमालिक को खेती का मुआवजा दिया उसके बाद यह तालाब बना. लेकिन संबंधित व्यक्ति ने यहां खेती करने से तालाब परिसर में अतिक्रमण से भविष्य में तालाब को खतरा निर्माण हो सकता है. तथा गांव के लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए इस संबंध में जांच कर किसी के भी खेत का तथा तलाव का नुकसान न हो इस बात का ध्यान रखा जाए. तथा संबंधित पर कार्रवाई करने की मांग सरपंच दहिकर, बालाजी भिलावेकर, जयराम, संतुलाल दहिकर, जीवराम दहिकर, सीताराम दहिकर ने की.