अन्य

पुत्र के साथ पिता भी सीख रहे पढना-लिखना

2,446 स्वयंसेवक बढा रहे साक्षरता

* 23,491 निरक्षर का पंजीयन
अमरावती/दि.17– मोदी सरकार के नवभारत साक्षरता अभियान में जिले में 23491 निरक्षर दर्ज किये गये. उन्हें 2446 स्वयंसेवक साक्षर करने का प्रयत्न कर रहे है. स्वयंसेवक प्रत्येक तहसील में जाकर पहले निरक्षर को दर्ज कर उन्हें कक्षा में पढने-लिखने के लिए आने प्रेरित कर रहे हैं. वाहन, लेखन, संख्या ज्ञान, कौशल्य विकसित करने का अभियान का उद्देश्य बताया जा रहा है.

* 4 तहसीलें आगे, 10 पीछे
जिले की बात करें, तो तिवसा, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी और चांदूर रेल्वे में सैकडों निरक्षरों ने आगे आकर पंजीयन करवाया है. वहीं अमरावती सहित 10 तहसीलों में तुलना में निरक्षरों का पंजीयन कम हुआ है.

* क्या कहते हैं योजना अधिकारी?
सहायक योजना अधिकारी प्रीतम गणगने ने बताया कि, घर-घर जाकर निरक्षरों की जानकारी ली गई. फिर उसे विविध वर्ग में बांटा गया. सभी बातों का अलग से विश्लेषण किया जाएगा. सर्वेक्षण के माध्यम से जिले में अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है.

* तहसीलनिहाय निरक्षर और सेवक
तहसील निरक्षर स्वयंसेवक
अचलपुर 2777 319
अमरावती 1821 362
अंजनगांव 1727 265
भातकुली 609 98
चांदूर बाजार 1611 185
चांदूर रेल्वे 2193 175
दर्यापुर 1529 150
धामणगांव रेल्वे 1805 156
धारणी 410 70
मोर्शी 2350 144
नांदगांव खंडे. 1156 182
तिवसा 2254 454
वरुड 2621 448

Related Articles

Back to top button