अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शिव स्कूल में रंगो का त्यौहार मनाया

बच्चों को पिचकारियां भेंट

अमरावती/दि.27– शिव इंग्लिश स्कूल में रंगो का त्यौहार होली धुमधाम से मनाया गया. कंवरनगर, बापू कालोनी में यह शाला स्थित है. इस समय संस्थाध्यक्ष अनिल तरडेजा ने बच्चों को गुलाल लगाया. कशिश आहुजा ने पिचकारियां भेंट की. मुख्याध्यापिका रोशनी जामनानी ने होली की शुभकामना दी और पर्व की पौराणिक कथा बतलाई, महत्व बतलाया.

बच्चो ने एक-दूसरे को रंगा. खूब हो हल्ला किया, आनंद लिया. चारों ओर वातावरण रंगबिरंगा हो गया. इस समय सभी अध्यापक उपस्थित थे. शिव इंग्लिश स्कूल सभी पर्वो को महत्व देता आया है.

 

 

 

 

Back to top button