कलंब एमआईडीसी क्षेत्र की जिनिंग में लगी आग
दो करोड़ रुपयों का नुकसान होने का अनुमान
यवतमाल/दि.२९–कलंब के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित जिनिंग में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई. इस घटना में लगभग दो करोड़ रुपयों का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है. आसमानी गाज से आग लगने की जानकारी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि विवेक तिवारी के राजशांति इंडस्ट्रीज को आग लगी है. इस घटना में कपास की २०० गांठियां, १० टन कपास, ३०० बोरियां सरकी जलकर खाक हो गई. इसके अलावा संपूर्ण मशीनरीज व रॉ मटेरियल भी जलकर खाक हो गया. वहीं फैक्टरी का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस आगजनी में दो करोड़ रुपयों का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. यह घटना ध्यान में आने के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायरबिग्रेड टीम को बुलाया गया. दोपहर तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दरम्यिान उत्तर भारत के वेस्टर्न डिस्टबन्स से मंगलवार की शाम यवतमाल सहित बाभुलगांव, कलंब, नेर, दिग्रस, पुसद इन तहसीलों में बेमौसम बारिश हुई है. बाभुलगांव तहसील के अनेक गांव में बड़ी मात्रा में ओलावृष्टी हुई है. जिससे चना सहित तुअर फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.