अन्य

टेम्पो में लगी आग, कक्षा 12वीं के प्रश्नपत्र खाक

संगमनेर/दि.24 – महाराष्ट्र राज्य परीक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा के प्रश्नपत्र भोपाल से लेकर आ रहे टेम्पो में संगमनेर के चंदनापुरी घाट इलाके में आग लग गई. हादसे में टेम्पो में रखे प्रश्नपत्र पूरी तरह जलकर राख हो गए. घाट मार्ग पर देर तक यातायात भी थमा रहा. अग्निशमन दल द्बारा आग बुझाए जाने के बाद ही यातायात सुचारु हो सका.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परीक्षा बोर्ड ने अगले माह से शुरु हो रहीं 12वीं परीक्षाओं के प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छपवाए हैं. इनको लेकर भोपाल निवासी ड्राइवर मनोज चौरसिया टेम्पो क्रमांक एमपी 36 एच 0795 से पुणे जा रहे थे. उनके साथ प्रिंटींग कंपनी के मैनेज रामविलास राजपूत भी थे. बुधवार सुबह चंदनापुरी घाट के दरमियान चौरसिया ने टेम्पो के पिछले हिस्से में आग देखी. उन्होंने टेम्पो सडक किनारे रोककर राजपूत के साथ आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कागज के बंडल होने के कारण कुछ देर में प्रश्नपत्र वाहन सहित पूरी तरह से जल गए. बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि, घटना में एक ही डिवीजन के प्रश्नपत्र जले हैं. उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button