अन्य
22 को नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का प्रथम नगरागमन
अमरावती रेलवे स्टेशन पर होगा भव्यदिव्य और जंगी स्वागत

* ढोल-ताशे के साथ जनसंपर्क कार्यालय व घर पहुंचेंगे खोडके
अमरावती/दि.19 – विधान परिषद के चुनाव में राकांपा प्रत्याशी के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित होनेवाले राकांपा प्रदेशाध्यक्ष संजय खोडके का विधायक निर्वाचित होने के उपरांत आगामी 22 मार्च को पहली बार नगरागमन होने जा रहा है. ऐसे में मुंबई-अमरावती अंबा एक्सप्रेस से अमरावती पहुंचने वाले विधायक संजय खोडके का अमरावती के मॉडल रेलवे स्टेशन पर उनके समर्थकों द्वारा भव्यदिव्य और जंगी स्वागत किया जाएगा. जहां से उन्हें ढोल-ताशे के साथ रेलवे स्टेशन रोड स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय एवं राधानगर परिसर स्थित निवासस्थान पर ले जाया जाएगा. नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का प्रथम नगरागमन पर ऐतिहासिक और जल्लोषपूर्ण स्वागत करने के लिए खोडके समर्थकों द्वारा अभी से ही तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है.