अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

बासलापुर जंगल में वन अधिकारी-कर्मचारियों ने बनाया सुंदर तालाब

पालकमंत्री के हाथों शीघ्र होगा जलपूजन

अमरावती/दि.३-चांदूररेलवे तहसील के बासलापुर स्थित वनक्षेत्र में वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कोई भी तकनीकी मदद ना लेते हुए स्वयंमफुर्ति से एक सुंदर तालाब की निर्मिती की है. जिससे तालाब के भूजलस्तर में सुधार हुआ है. वहीं वन्यप्राणियों को जंगल में पानी उपलब्ध हुआ है.
इस तालाब का जलपूजन शीघ्र ही राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों किया जाएगा. वन अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा साकार किए गए वन तालाब से वनों का पर्यावरण में सुधार होने में मदद मिलेगी. इसके लिए अधिकारी व कर्मचारियों ने तकनीकी मदद ना लेते हुए स्वयंम काम पूरा किया यह सराहनीय काम है. जल व वन प्रबंधन का काम सभी के लिए आदर्श साबित होनेवाला है. यह राय पालकमंत्री ने जतायी.
३२० मीटर लंबाई का तालाब
यह तालाब वनविभाग कर्मचारी व अधिकारियों ने स्वयंम सर्वेक्षण के माध्यम से बजटपत्रक तैयार किया है. इसके अलावा अभियंताओं की तकनीकी मदद ना लेते हुए स्वयंम बनाया है. इस तालाब की दीवार की लंबाई ३२० मीटर है. तालाब में बडे पैमाने पर जलसंग्रह है. जिसकी गहरायी २० फूट है.
वन्यप्राणियों का खेत नजदीक का संचार रूका
जंगल में पानी उपलब्ध नहीं रहने पर वन्यप्राणी पानी की तलाश में खेत अथवा गांव के नजदीक जलसंग्रह की दिशा में अपना मोर्चा बढाते है. जिससे किसानों का नुकसान होता है. हालांकि अब जंगल में भरपूर जलसंग्रह होने से वन्यप्राणियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध हुआ है. जिससे वन्यप्राणियों का जंगल क्षेत्र से बाहर जाना थम गया है. यह जानकारी तत्कालीन सहायक वनसंरक्षक अशोक कविटकर ने दी.
तालाब के बजटपत्र व तालाब निर्माणकार्य कविटकर के मार्गदर्शन में वनक्षेत्रपाल आशीष कोकाटे, वनरक्षक अक्षरे व वनसेवक अजय चौधरी ने किया.

Back to top button