अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

सडक किनारे होनेवाले अतिक्रमण का योग्य बंदोबस्त हो

पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने सीपी रेड्डी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.22– इन दिनों अमरावती शहर में चित्रा चौक से इर्विन चौक तथा चौधरी चौक से विलासनगर के बीच सडक के दोनों ओर रिहायशी घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानो के सामने सागसब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा अपने हाथठेले खडे करते हुए अतिक्रमण किया जाता है. जिसके चलते इन हाथठेलो वालों के साथ परिसर के व्यवसायियों व निवासियों का अक्सर ही वादविवाद होता रहता है, जिसके चलते कई बार मारपीटवाली स्थिति बन जाती है. साथ ही बेतरतीब तरीके से सडक पर इधर-उधर खडे रहनेवाले इन हाथठेलो की वजह से आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न होती है. ऐसे में शहर में सडक किनारे गैरकानूनी रुप से अतिक्रमण कर खडे रहनेवाले हाथठेलो के खिलाफ पुलिस द्वारा जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा शहर पुलिस आयुक्त को सौंपा गया.

इस ज्ञापन में पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा कहा गया कि, चित्रा चौक से इर्विन चौक तथा चौधरी चौक से विलास नगर तक का परिसर शहर में पहले ही संवेदनशील परिसर माना जाता है और इस परिसर में लगनेवाले हाथठेलो की वजह से कभी भी झगडफसादवाली स्थिति बनकर कानून व व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है. जिसके मद्देनजर इन दोनों परिसरो में पुलिस की गश्त बढाते हुए परिसर में स्थित घरो व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने हाथठेले लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि इस परिसर में कानून व व्यवस्था को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो.

Back to top button