पुणे/दि.20 – राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच खबर है कि, सोलापुर जिले के मोहोल में राकांपा (शरद) के पूर्व विधायक रमेश कदम का रिवॉल्वर की नोक पर अपहरण कर उन्हें पुणे लाकर फिरौती मांगी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपहरण करने वोले दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है. रमेश कदम का अपहरण किए जाने की एक वीडियो क्लिप मोहोल पुलिस को मिली. रमेश कदम के अपहरण की सुपारी पुणे के आबा काशीद नामक व्यक्ति ने दी थी. इसके लिए उसने मोहोल के आकाश बाबर और धनराज भोसले नामक युवकों को रिवॉल्वर, गाड़ी और पैसे दिए थे.
मोहोल पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आकाश बाबर और धनराज भोसले को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मुख्य सूत्रधार आबा काशीद की पुलिस तलाश कर रही है. काशीद को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टुकड़ियां रवाना की है. रमेश कमद ने पुलिस को बताया पिछले 15 दिनों में उनके अपहरण की यह दूसरी घटना है. उनकी जान को खतरा है. इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया की जाए.