यवतमाल/ दि.5 – यहां के कृषि उपज बाजार समिति के संचालक तथा शिवसैनिक सुनील नारायण डिवरे की गुरुवार की शाम भांबराजा स्थित निवास स्थान में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. इस अपराध में प्रमुख तीन आरोपी स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिये थे. उनके पास से हत्या में उपयोग की गई पिस्टल भी बरामद की गई. इन आरोपियों ने लोहारा में मामा के यहां शरण ली थी. जबकि चौथे आरोपी ने पुलिस थाने में आकर अपने आप को सरेंडर कर दिया.
पवन प्रभाकर सोननकर (25), वैभव प्रभाकर सोननकर (23), रोहित राजेंद्र भोपडे (21, तीनों भांबराजा) को लोहारा से गुरुवार की रात 1.30 बजे गिरफ्तार किया गया और सुरेश चिरोंजी पात्रीकर ने पुलिस थाने में सरेंडर किया. इस दौरान गुरुवार की रात भांबराजा की सरपंच अनुप्रिया सुनील डिवरे ने पति की हत्या की शिकायत दी. 7 लोगों ने मिलकर हत्या करने का शिकायत में उल्लेख है. भांबराजा स्थित नेहरु विद्यालय में अध्यक्ष पद का चुनाव 3 वर्ष पूर्व हुआ था. इस चुनाव में सुनील डिवरे से आरोपियों का विवाद हुआ था. उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी, ऐसी शिकायत डिवरे ने उस समय ग्रामीण पुलिस थाने में दी थी. इसके बाद ग्रामवासियों की शिकायत पर ग्रामपंचायत ने भांबराजा का अतिक्रमण हटाया. वह अतिक्रमण पहले की तरह करने दे, ऐसा कहते हुए सातों आरोपियों ने हमला कर पति की हत्या कर डाली, ऐसा सरपंच अनुप्रिया ने शिकायत में उल्लेख किया है. इसके आधार पर ग्रामीण पुलिस ने पवन प्रभाकर सोननकर, वैभव प्रभाकर सोननकर, रोहित राजेंद्र भोपडे, रामू किसन जयस्वाल, अमर किसन जयस्वाल, सूरज श्रावण मनवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख प्रदीप परदेशी, विनोद राठोड, निलेश राठोड, बंडू डांगे, बबलू चव्हाण, सुधीर पिदुरकर, उल्हास कुटकुटे, किशोर झेंडेकर ने कार्रवाई की.