अमरावती/दि.18– स्टॉकीस्ट व वितरक नियुक्त करने का झांसा देते हुए परतवाडा में रहने वाले 31 वर्षीय उद्योजक के साथ 20 लाख रुपयों की ऑनलाइन धोखाधडी किये जाने का मामला सामने आया है. 27 जून से 9 अगस्त 2023 के दौरान हुई इस धोखाधडी को लेकर परतवाडा में रहने वाले सुमित भुसकडे ने विगत 16 मई को परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने विनय त्यागी, निशांत तिवारी, शैलानंद सवई, संजय दुबे, साक्षी व क्षिप्रा सहित कॉल अटेंडंट महिला के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक सुमित भुसकडे ने अगस्त 2023 मेें अपनी कंपनी को सरकारी नियमानुसार पंजीकृत किया था और वे अपनी कंपनी के जरिए पानी सहित इससे संबंधित अन्य प्रोजेक्ट का काम करते है. जून 2023 में इंटरनेट पर सर्च करते समय उन्हें नेक्सजेन एनर्जिया प्रा. लि. नामक कंपनी का सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिखा. जिससे उन्होंने संपर्क करने का प्रयास किया, तो एक-दो दिन बाद उन्हें उस कंपनी की ओर से कॉल आयी तथा उन्हें बताया गया कि, नेक्सजेन कंपनी द्वारा उन्हें मैन्यूफैक्टरींग यूनिट प्रदान की जाएगी. जिसके लिए सुमित भुसकडे को प्लांट तैयार करना होगा. इस हेतु सभी आवश्यक मशीनरी व मटेरियल नेक्सजेन कंपनी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा और इस प्लांट में तैयार होने वाले उत्पादों को नेक्सजेन कंपनी द्वारा खरीदा जाएगा.
इस समय विनय त्यागी नामक व्यक्ति ने कॉल करते हुए सुमित भुसकडे को गारंटी दी कि, नेक्सजेन कंपनी द्वारा उसे प्रतिमाह 4 लाख रुपए की आय प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही अन्य आरोपियों ने भी इसी दौरान अलग-अलग समय फोन करते हुए सुमित भुसकडे को नेक्सजेन कंपनी में निवेश करने हेतु कहा. ऐसे में इन सभी लोगों की बातों में आकर सुमित भुसकडे ने नेक्सजेन कंपनी को अलग-अलग समय पर लगभग 20 लाख रुपए के धनादेश भेजे, लेकिन कंपनी की ओर से उसे कभी कोई मशीनरी या मटेरियल नहीं मिला. जिसके चलते सुमित भुसकडे को अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझमे आयी और उसने 16 मई को परतवाडा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.