अमरावती/दि.23- सायबर अपराध दिनों दिन बढते जा रहे हैं. प्रोफेशनल्स आसानी से शिकार बनाए जा रहे. ताजा उजागर घटना में शहर के प्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ. हेमंत मुरके के साथ आर्मी जवान का मेडिकल करवाने का झांसा देकर 4 लाख 78 हजार रुपए की ठगी की गई. इस मामले में सायबर थाने में शिकायत के आधार पर दो फोन नंबर के संचालक पर धोखाधडी और सूचना तकनीक कानून की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
* वीडियो कॉल किया था
शिकायत के मुताबिक मोबाइल फोन धारक ने डॉ. मुरके को वीडियो कॉल कर खुद को आर्मी ऑफीसर बताया. सेना के जवानों का वैद्यकीय परीक्षण करना है, एडवांस पेमेंट करने की बात कही. डॉ. मुरके से उनके एक्सिस बैंक का नंबर लेकर खात से 478620 रुपए उडा दिए. पुलिस जांच शुरु है. सायबर पुलिस ने लोगों को इस प्रकार के कॉल से आगाह किया है.