अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शिवधारा वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित निशुल्क मेगा

स्वास्थ्य शिविर का सैकडों को मिला लाभ

अमरावती/ दि.12– 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी की कृपा से उनकी ही स्मृति में शिवधारा वार्षिक महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य शिवधारा आश्रम रामपुरी में मनाया गया. जिसमें 4 मार्च से 8 मार्च पांच दिवसीय शिवकथा चली एवं 8 से 10 मार्च तीन दिवसीय संध्या कालीन विधिवत उत्सव मनाया गया,उत्सव जिसमें शिवधारा अमृतवाणी का पाठ, श्रीमद् भागवत महापुराण का पाठ पारायण हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, महाराज श्री की जिवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई। इस उपलक्ष में शिवधारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरें भी आयोजित हुई थी. जिसमें डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ सतीश डहाके, डॉ श्वेतल राठी, डॉ गौरव भूतड़ा, डॉ. प्रियंका भंसाली, डॉ सुशील राजपूत,डॉ विनीता राजपूत, डॉ मनीष तरडेजा, डॉ गिरीश बकतार, डॉ .स्नेहा पिंजानी ने अपनी सेवाएं प्रदान की एवं नेत्र जांच भी करके पास दूर के चश्मे का नंबर दिया गया निकले हुए मोतियाबिंदु के ऑपरेशन अत्यंत शुल्क पर द्वारकानाथ कॉलोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में किए जाएंगे, साथ-साथ में मशीनों द्वारा फुल बॉडी चैकअप भी किया गया एवं बीएमडी ,शुगर, पीएफटी, यूरिक एसिड आदि जांच भी निशुल्क की गई.
* डॉ .अरुण हरवानी जी को समर्पित
इस अवसर पर परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज जी ने डॉ .अरुण हरवानी जी को याद करते हुए कहा कि यह शिविर उनको ही समर्पित की जा रही है। हम सबको खुद को तन और मन करके संभालना होगा, क्योंकि यह युग तनाव और कांपिटिशन का है। इसीलिए कांपिटीशन खुद से करें ना कि दूसरों से करें एवं आध्यात्मिक जीवन जिएउं, इन दो माध्यमों से हम खुद को तनाव मुक्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ ऋषिकेश सावदेकर एवं डॉ श्रीमती राधा सावदेकर ने सीपीआर डेमो करके बताया और समझाया कि किसी को रास्ते चलते अगर चक्कर आए गिर जाए तो हमें कैसे सीपीआर करके उसे पेशेंट को डॉक्टर तक पहुंचने में प्रयास करके उसको जीवन दान दे सकते हैं. अंत में संस्था द्वारा उनको सम्मानित भी किया गया और इस अवसर पर आए हुए पूर्व राज्य मंत्री एवं एमएलए श्री जगदीश गुप्ता, उपमहापौर कुसुम ताई साहू अमरावती महानगरपालिका , गंगा ताई खारकर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, संजय खरकर पूर्व नगर सेवक, सचिन नायक पूर्व नगर सेवक, कभी संस्था द्वारा शाल सम्मान चिन्ह दे के स्वागत किया गया.
इस अवसर पर अनिल तरडेजा, कैलाश पुंशी, पूर्व नगर सेवक बलदेव बजाज, जयपाल दास नवलानी, हरीश आडवाणी, सुरेंद्र खत्री, शिव मोहिनी, राजू रतनानी, लक्ष्मण दास पोतानी, श्यामलाल खत्री, विजय खत्री, सुनील पुरस्वानी, राम आहूजा, प्रेम आहूजा, राजू आचाड़ा, महेश कुकरेजा, जगदीश घुंडयाल, रमेश पोपटानी, जयराम गाड़ीचा, मोरूमल केवलरामानी, स्वामी गौतम लाल, स्वामी रामकृष्ण, शंकी बुधलानी और रोहित कापड़ी आदि बड़ी संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button