मुंबई/दि.८- संपूर्ण राज्य के अलावा मुंबई शहर बीते पांच माह से कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहा है. लेकिन इस विपदा की घडी में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की ओर से गणेशोत्सव नहीं मनाने की योजना बनायी है. बता दें कि लगभग सव्वासौ वर्ष से अधिक ऐतिहासिक गणेशोत्सव के दौरान पूरी मुंबई उत्साह में डूब जाती है. लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप रहने से सार्वजनिक गणेश मंडलों ने मनपा प्रशासन को सहयोग करने का निर्णय लिया है. अनेक गणेशोत्सव मंडलों ने जहां विसर्जन का अवधि कम किया है. वहीं लगभग ५० फीसदी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की ओर से गणेश उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया गया है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए शाडू मिट्टी का उपयोग किए गए बनाई गयी गणेश मूर्तियों को घरों में स्थापित कर गणेशोत्सव मनाने का आह्वान किया गया है. यहां पता चला है कि पश्चिम वार्ड में आज की घड़ी में ३८ सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों ने गणेशोत्सव रद्द किया है. जबकि १५ मंडलों ने विसर्जन का अवधि कम किया है.