गणपति बप्पा को आरएसएस की यूनिफॉर्म पहनाने पर बवाल
बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस ने लगाया विघ्नहर्ता को कार्यकर्ता बनाने का आरोप
भोपाल/दि.१६-मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गणपति बप्पा को आरएसएस का यूनिफॉर्म पहनाए जाने के लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार देखने को मिल रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को अवॉर्ड देने का आरोप लगाया है. बता दें कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही ग्वालियर में भी इन दिनों गणपति महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. आवागमन इलाके के एक पंडाल में भगवान गणेश इन दिनों आरएसएस के वेशभूषा में देखने को मिल रहे हैं. जैसे ही कांग्रेस को इस बात की भनक लगी उसने तुरंत बीजेपी पर गणपति बप्पा को आरएसएसकार्यकर्ता बनाने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस ने आरएसएस पर गांधी जी का हत्यारा और गणपति के नाम पर लिए गए चंदा का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. पार्टी ने कहा कि गांधी जी की हत्या को संघ से जोड़ना अपराध है. उसका कहना है कि आरएसएस को हत्या कहने पर राहुल गांधी के कोर्ट में माफी मांगने की भी बात कही. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करने में माहिर है. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को इनाम देती है. बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि जब मकबूल फिदा हुसैन हिंदू देवी-देवताओं की नग्न चित्रकारी करते थे तो कांग्रेस सरकार उन्हें कई रत्न और उपाधियां देती थीं. यह तुष्टिकरण की राजनीति है. उन्होंने कहा कि अगर भक्तों ने अपने भगवान को श्रद्धा से आरएसएस का गणवेश पहना दिया तो इसमें क्या बुराई है.
‘हिंदू धर्म को नीचा दिखाना बंद करे कांग्रेस’
इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदू धर्म को नीचा दिखाना बंद करना होगा. उनका आरोप है कि तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से ही आज कांग्रेस की ये हालत हुई है. बता दें कि भगवान गणेश के जरिए कांग्रेस को बीजेपी और आरएसएस को घेरने का एक मुद्दा मिल गया है.वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है. हालांकि अब तक आरएसएस ने इस मामले पर कोई बयानबाजी नहीं की है.