अन्य

अकोला में 3 घंटे रुका गणेश विसर्जन

शराबी पुलिस कर्मी का बखेडा

* वरिष्ठ अफसरों के समझाने पर माने कार्यकर्ता
अकोला/दि.12 – अकोला में एक बार फिर शराबी पुलिस वाले के कारण महकमें को परेशानी झेलनी पडी. यहां प्रमुख मंडल के गणपति विसर्जन का जुलूस पुलिस कर्मी के धिंगाने के कारण 3 घंटे तक रोक दिया गया था. युवा सेना जिला प्रमुख ने सडक पर धरना देकर आंदोलन किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच आरोपी पुलिस कर्मी संतोष गावंडे पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर गणपति विसर्जन हो सका.
* बडी उमरी की घटना
बडी उमरी के संत गाडगे बाबा गणेशोत्सव मंडल का विसर्जन जुलूस शुरु था. सिविल ड्रेस में संतोष गावंडे यह कर्मचारी भी वहां शराब पीकर पहुंचा. उसने गणेश भक्तों से बदसलूकी की. गालिया बकी. बैंड बंद करा दिया. जिससे गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने जुलूस वहीं रोक दिया.
* खुमकर और कपले का ठिया
विसर्जन जुलूस रोककर युवा सेना के अभय खुमकर, विशाल कपले तथा गणेश भक्त सडक पर ठिया देकर बैठ गये. पुलिस वाले पर कार्रवाई की मांग करने लगे. यह सब मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग करने वाले भक्तों का मोबाइल भी गावंडे ने छीन लिया था. जिससे मामला बिगडा गया, तब सिविल लाईन थाने से वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे. उन्होंने जांच कर गावंडे पर कार्रवाई का भरोसा गणेश भक्तों को दिलाया, तब जाकर भक्त माने. जुलूस आगे बढा. गणपति का विसर्जन किया गया. इस बीच पुलिस का कहना है कि, संतोष गावंडे की मेडिकल जांच की गई. उसने शराब का सेवन नहीं किया था. आगे जांच जारी हैं.

Related Articles

Back to top button