महाकाली शक्तिपीठ में 31 से गणेश, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ
शक्तिजी महाराज की प्रेरणा
* देश भर के भाविक उमडेंगे
अमरावती/दि.27 – गणेशोत्सव के मौके पर स्थानीय श्री महाकालीमाता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान में आगामी बुधवार 31 अगस्त से नवकुंडीय गणेश एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. महायज्ञ की पुर्णाहूति गुरुवार 8 सितंबर को होगी. सभी भाविकों से महायज्ञ में सहभागी होने और धर्मलाभ लेनेे का आग्रह आयोजकों ने किया है. उल्लेखनीय है कि, शक्तिपीठ के श्री शक्तिजी महाराज की प्रेरणा से यह आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देश भर के भाविक उमडने की संभावना है. बता दें कि, स्थानीय हिंदूस्मशान संस्था के ठीक पीछे यह शक्तिपीठ स्थित है.
* पटेल, आमेसर, सोनी यजमान
आयोजन में गणपति स्मरण, मंडप द्बार पूजन और तोरण मंडप प्रवेश के साथ मंत्रजाप, गणपति अर्थव शीर्घ पाठ से मंगलारंभ, बुधवार 31 अगस्त को होगा. इसके मुख्य यजमानों में सर्वश्री अनिल भाई पटेल, दिनेश पटेल, सुनिल जयस्वाल, प्रदीप कालेले, संजय जयस्वाल, कन्हैया आमेसर, प्रमोद पटेल, रमेशचंद्र सोनी शामिल है. आयोजकों में सर्वश्री विजय अग्रवाल, दिपक अग्रवाल, जितेंद्र ठाकुर, सौ. नितु वजीर, श्रीमति पद्मा शर्मा, चंदूभाउ सोजतिया, मनीष शर्मा, विजय गुल्हाने, सुनिल गुणवानी, राजेश राठी, विरेंद्र जयस्वाल, मनोज जयस्वाल, मदन जयस्वाल, आनंद सोनी, अनुप सोनी, दिनेश भाई सेठिया, विपीन पटेल, पंकज पटेल, निलेश गांधी, भानुभाई पटेल, गोवर्धन पुरसवानी, जय पुरसवानी, रविंद्र गुल्हाने, नंदलाल शर्मा, प्रभाकर रहाने, चातुरत्त आगरकर, मुन्ना यादव, ज्योति शर्मा, विनोद राठी, ज्योति तिवारी, महेंद्र अग्रवाल, धीरज यादव, अजय माथुरकर, रमेश गोलच्छा, चंद्रशेखर सवई, वैष्णवी गोडे, अशोक यादव, अनिल ठाकुर, सौ. सरला आहूजा, मोनिकाताई पाठक, नरेंद्र राठी, राहुल आहूजा आदि होने की जानकारी प्रा. बाबा राउत और दयालनाथ मिश्रा ने दी.
* 8 को पूर्णाहूति
9 दिवसीय नवकुंंडीय गणेश एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में रोजाना सबेरे 8 बजे से अनुष्ठान आरंभ होगे. जिसमें गणपति और लक्ष्मी के विविध पाठ का वाचन और यज्ञ होगे. महायज्ञ की पूर्णाहूति तथा महाआरती गुरुवार 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगा. सभी से आयोजन का लाभ लेेने का अनुरोध किया गया है.
* सोमवार को आरती-उंतल का विवाह
शक्तिपीठ प्रतिष्ठान में सोमवार 29 अगस्त को आरती सवई एवं नाशिक के उंतल झांबरे का शुभविवाह संपन्न होने जा रहा है.