अन्य

गांजा तस्कर ने भ्रमित करने के लिए महिला का नाम रखा

पुरुष तस्कर माया गिरफ्तार

* अद्रक की आड में गांजा की तस्करी का मामला
अमरावती/ दि.8 – राजापेठ पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में मंगलवार को अकोला से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. गोपाल ज्ञानबा गावंडे (25) यह उस तस्कर का नाम है. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना नाम माया रखा. यह बात पुलिस की तहकीकात में उजागर हुई. अदालत ने उसे 11 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
विशाखापट्टनम से लाया गया गांजा अमरावती मार्ग से होते हुए नागपुर ले जाया जा रहा था. माया 2 फरवरी को अकोला में उतरा. इसकी जानकारी राजापेठ पुलिस को मिली थी. राजापेठ पुलिस ने दो फरवरी की रात 9 बजे कार क्रमांक एमएच 27/एक्स-6483 से 8.49 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया. गांजा लेकर दो लोग बडनेरा से नागपुर की दिशा में जाने की जानकारी पर थानेदार मनिष ठाकरे ने वह वाहन बायपास रोड के चौक पर रोका था. वाहन से विजय इंगले (38, बोरगांव पेठ) व अमोल पेठकर (37, विलासनगर, अमरावती) को गिरफ्तार किया. वाहन में अद्रक के 35 बोरे के नीचे दो बोरे में गांजा बरामद हुआ. 7 लाख रुपये का वाहन 1.80 लाख की अद्रक व 8.49 लाख रुपए कीमत का 42 किलो 480 ग्राम गांजा, ऐसा 17 लाख 29 लाख रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया था.

Related Articles

Back to top button