देहात में 1536 मंडलों में विराजेंगे गणपति
पुलिस प्रशासन व्दारा बंदोबस्त आरंभ
* 334 ग्रामों में एक गांव एक गणपति
अमरावती/दि.1- आगामी 19 सितंबर से आरंभ हो रहे गणेशोत्सव के लिए खाकी ने अभी से तैयारी छेड दी. परसो 3 सितंबर को एडीजी राजकुमार व्हटकर संभाग स्तर पर गणेशोत्सव उपलक्ष्य कानून व्यवस्था परिस्थिति का आंकलन करेंगे. इस बीच जिले के देहातों में सार्वजनिक मंडलों के पंजीयन एवं सुरक्षा प्रबंध का इंतजाम शुरु हो गया है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बतलाया कि छोटे-बडे मिलाकर 1536 स्थानों पर गणपति विराजेंगे. सुरक्षा प्रबंध की शुुरुआत करते हुए बताया गया कि एसआरपीएफ को भी तैनात किया जाएगा.
* 334 गांवों में एक गणपति
गणेशोत्सव की तैयारियों का आंकलन पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल तथा अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव ने लिया है. उन्हें बताया गया कि जिले के 334 ग्रामों में एक गांव एक गणपति की कल्पना इस बार भी साकार की जा रही. दोनों अधिकारियों ने अब तक सैकडों बैठकें शांति समिति की ली है. सभी जगह कानून के दायरे में रहकर उत्सव मनाने के निर्देश एसपी ने दिए हैं.
* तडीपारी के प्रस्ताव
शांति समिति बैठकों में गांव व परिसर की परिस्थिति का आंकलन करने के साथ पुलिस अधीक्षक ने जरुरत पडने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि उत्सव दौरान शांति बनाए रखने कुछ गुंडों को तडीपार किया जाएगा. प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं. ऐसे ही धारा 107, 110, 149, 144, 151, 156, 157 के तहत कार्रवाई हो चुके लोगों पर कडी निगाह रहेगी.
* संवेदनशील भागों में निगरानी
जिले में अनेक क्षेत्र सेंसिटिव माने जाते हैं. वहां विशेष बंदोबस्त रखा जाएगा. यह जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाहरगांव से अतिरिक्त बल बुलाया जाएगा.
* विसर्जन की विशेष व्यवस्था
गणपति विसर्जन दौरान दुर्घटनाओं को टालने पर खास जोर रहेगा. पुलिस ने विसर्जन स्थलों की सूची बनाई है. 29 घाट पर खास निगरानी की जाएगी. ऐसे ही नदी तट पर 33 जगहों पर विसर्जन का इंतजाम किया जाएगा. वहां सुरक्षा कर्मी तैनात करने के साथ सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी का प्रबंध होगा.
* इस प्रकार है मंडल
बडे – 526
छोटे – 776
एक गांव एक गणपति – 334