अन्य

राज्य में पहला इंटरनेट बैंकिंग परवाना जीडीसीसी बैंक को

आरबीआई के निर्णय से दुर्गम भागों में राहत

* 24 घंटे इंटरनेट बैंकिंग सेवा उपलब्ध
गडचिरोली/दि.13– जिले की अर्थव्यवस्था की धमनी मानी जाती गडचिरोली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को इंटरनेट व्यवहार का रिजर्व बैंक ने लायसेंस दे दिया है. जिससे दुर्गम और अति दुर्गम भागों में ग्राहकों को 24 घंटे बैंकिंग सेवा उपलब्ध होगी. राज्य में ऐसा लाइसयेंस प्राप्त करनेवाली यह पहली जिला बैंक है. बैंक के अध्यक्ष प्रंचित पोरेड्डीवार ने कहा कि दुर्गम भागों में लोगों को इसका बडा लाभ होगा. इससे पारदर्शिता भी बढेगी.

* 57 शाखाएं, 4.3 लाख खाते
गडचिरोली जिला बैंक की 57 शाखाएं कार्यरत है. 4 लाख 35 हजार खातेधारक हैं. दुर्गम, अति दुर्गम गांवों सहित ग्रामीण व शहरी भागों ने अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. आरटीजीएस, एनईएफटी ,आईएमपीएस, रूपे डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं शामिल है.

* 8 माह पूर्व भेजा प्रस्ताव
बैंक के अध्यक्ष प्रंचित पोरेड्डीवार ने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग हेतु 8 महीने पहले प्रस्ताव भेजा था. इसके लिए कुछ मापदंड है. जिसके अनुसार बैंक की आर्थिक स्थिति सुुदृढ होनी चाहिए, लगातार 5 वर्ष तक बैंक मुनाफे में होनी चाहिए. नाबार्ड में ए श्रेणी में पंजीबध्द होनी चाहिए. एनपीए का प्रमाण सीमित होना चाहिए. रिजर्व बैंक के उपरोक्त सभी मापदंड गडचिरोली बैंक ने पूर्ण किए. जिससे इंटरनेट बैंकिंग का परवाना दिया गया है. अध्यक्ष पोरेड्डीवार ने इसे महत्वपूर्ण पडाव बताया है. सहकार क्षेत्र में ऐसा परवाना प्राप्त करनेवाली जिला बैंक एकमेव है.

Related Articles

Back to top button