अमरावती /दि. 12 – विधायक बच्चू कडू ने किसानों के मुद्दे पर अपनीही महायुती सरकार को सदन में लपेटा. उन्होंने कहा कि, किसानों की लागत कम करना आवश्यक है. तभी आत्महत्या कम होगी. उन्होंने लागत कम करने में बुआई से लेकर फसल कटाई तक सभी काम रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कराए जाने की मांग का पुनरुच्चार किया. कडू ने केंद्र सरकार की योजनाओं की आलोचना की. उन्होंने कहा कि, प्याज निर्यात पर रोक लगाई गई है. पीएम मोदी के मेक इन इंडिया में प्याज शामिल नहीं है क्या?
कडू ने बजट में किसानों को भागीदारी देने की मांग करते हुए कहा कि, सबसे अधिक रोजगार देनेवाला क्षेत्र रहनेपर भी खेती किसानी की उपेक्षा हो रही है.