अन्य

पुलिस को दें बोनस

भीम आर्मी की मांग

अमरावती -/दि.20 पुलिस प्रशासन को एक माह का वेतन दिवाली बोनस के रुप में देने की मांग भीम आर्मी ने आज दोपहर जिलाधीश को दिये निवेदन में की. रितेश तेलमोरे के साथ आकाश इंगले, अक्षय देशमुख, सचिन जवंजाल, महेश मोहोड, गोलू छापाने, यश मोहोड, अनूप भगत, निशांत विधले आदि भीम आर्मी पदाधिकारी-कार्यकर्ता निवेदन देते समय मौजूद थे. भीम आर्मी ने पुलिस भरती तत्काल करने और पुलिस का काम का तनाव कम करने के लिए होमगार्ड का पुर्ण क्षमता से उपयोग करने की मांग भी की गई. निवेदन में पुलिस प्रशासन को बोनस न देने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Back to top button