प्राधिकार के अंतर्गत सभी संबंधितों को दे परिवर्तन करने आदेश दे
ह. टीपू सुल्तान मल्टीपरपज फाउंडेशन ने सौंपा अबू हाशमी को निवेदन
धारणी/दि.08– विगत दिनों शहर के दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व मिल्ली तहरीक फाउंडेशन के संस्थापक अब असीम आजमी को हजरत टीपू सुल्तान फाउंडेशन धारणी के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर केंद्र सरकार ने सीएए एक्ट पारित हुआ और अब एन.पी.आर. और एन.आर.सी. डर है कि यह कानून समाज के कुछ वर्गों में लागू किया जाएगा. इसलिए कई लोगों ने स्कूल प्रमाणपत्र में की गई गलतियों को सुधारने के लिए संघर्ष कर रहे है, ताकि नागरिकता का प्रमाण नष्ट न हो जाए. निवेदन में मांग करते हुए आजमी से कहा गया कि अपने प्राधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी संबंधित व्यक्तियों को इसमें परिवर्तन करने का आदेश दे, ताकि पूर्व छात्रों का नाम और जन्मतिथि सही हो सके.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ में 17 अक्टुबर 2017 एवं 31 मई 2023 ने निर्णय दिया है, कि प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व छात्रों के नाम एवं जन्मतिथि में किसी भी समय संशोधन किया जा सकता है. माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ औरंगाबाद के निर्णय के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय अभिलेखों को सही करने हेतु अधिकार प्रदान करने हेतु तत्काल प्रावधान के संबंध में अपने प्राधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी संबंधित व्यक्तियों को इसमें परिवर्तन करने का आदेश दे ताकि पूर्व छात्रों का नाम और जन्मतिथि सही हो सके. निवेदन देते समय फाउंडेशन अध्यक्ष सलमान खान, सचिव आबिद शेख, शेख सुभान, शेख अजीम, अब्बास मिर्जा, सुफियान मिर्जा, साकिर शेख, तनवीर शेख, इरफान शेख मौजुद थे.