अन्य

नांदगांव खंडेश्वर के हमालों को समय पर वेतन दें

हमाल कामगार संगठना की जिलाधीश से मांग

अमरावती दि.10 – नांदगांव खंडेश्वर शासकीय अनाज गोदाम में हमाली का काम करने वाले हमालों को वर्ष 2017-18 की लेवी और मासिक वेतन वक्त पर दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर हमाल कामगार संगठना (लालबावठा) ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने बताया कि, राशन व्यवस्था सहजता से चले, इसके लिए हर तहसील के गांव गांव में सरकारी राशन दुकान तक राशन पहुंचाने के लिए हमाली का काम सरकारी अनाज गोदाम में करते है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ रही है. फिर भी काम कर रहे है. महामारी के युध्द में डॉक्टर, पुलिस, नर्स समेत फ्रंट लाइन वर्कर का काम करने वालों की वाहवाही हुई, परंतु हर व्यक्ति की भुख मिटाने के लिए हमाली करने वाले अपनी जान की परवाह न करते हुए बगैर कोरोना से डरे काम कर रहे है. इस बात को देखकर मांग पूरी की जाए, अन्यथा स्थानीय स्तर पर संगठना व्दारा आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते हुए राजेंद्र राउत, दिपक अंबाडरे, कैलाश मरसकोल्हे, प्रदीप चौधरी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button