* अमरावती जिले का ब्यौरा
अमरावती/दि.16– मेलघाट को छोडकर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी आचार संहिता लागू होने पश्चात पुलिस प्रशासन ने आचार संहिता पथक के साथ मिलकर अब तक 11 करोड 27 लाख का सोना और 3 करोड 53 लाख कैश जब्त की है. कुछ मात्रा में सोना और रोकड दस्तावेजों की छानबीन के बाद लौटा देने का दावा संबंधित यंत्रणा ने किया है. अमरावती और तिवसा निर्वाचन क्षेत्रों में सर्वाधिक सोना-चांदी जब्त किया गया था. जबकि अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसी कार्रवाई कम हुई.
* क्या कहते हैं अधिकारी?
आचार संहिता कक्ष के नोडल अधिकारी प्रज्वल पाथरे ने कहा कि, विधानसभा चुनाव को देखते हुए विविध पथक, पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा कार्रवाई शुरु है. जिसमें नगदी, सोना और शराब व अन्य सामग्री जब्त की गई. जांच पडताल करने समिति द्वारा कागजात की पुष्टि पश्चात संबंधित नगदी या सोना लौटा दिया जाता है.
* जब्त सोना और कैश का आलेख
निर्वाचन क्षेत्र कैश सोना
अचलपुर 18.30 —
अमरावती 278.68 529.58
बडनेरा 2.14 —
दर्यापुर 9.24 —
धामणगांव रेल्वे 15.81 —
मेलघाट — —
मोर्शी 17.74 —
तिवसा 1.1 597.51
कुल 351.01 1127.09