अमरावती/दि.25– लोकसभा आचारसंहिता लागू होने के बाद ग्रामीण पुलिस ने अवैध शस्त्र, शराब, यातायात, गांजा, गोवंश तस्करी पर की कार्रवाई में 1 करोड 88 लाख 17 हजार 702 रुपए का माल जब्त किया है.लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जिले में ग्रामीण पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने, चुनाव कालावधि में अवैध शराब, नकद रकम, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र, प्रलोभनात्मक वस्तू का इस्तेमाल अथवा तस्करी न होने पर विशेष ध्यान दिया. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस संदर्भ में विशेष ध्यान रखने के आदेश यंत्रणा को दिए थे. कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने की दृष्टि से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने पर अधिक जोर दिया गया. कुख्यातो पर मामले दर्ज कर उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी. जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में 2064 लोगों पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उनके बर्ताव में सुधार न होनेवाले 45 लोगों को जिले से तडीपार किया गया. इसमें से तीन लोगों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई है. आचारसंहिता अवधि में जिला स्तर पर राज्यस्तरीय व जिलास्तरिय सीमा अंतर्गत नाकाबंदी की गई. इसमें शस्त्र अधिनियम के तहत 17 प्रकरणो में 32 लोगों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. शस्त्र, शराब बंदी अंतर्गत 692 प्रकरणो में 697 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए. उनसे 51 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. 8 लोगों से 23 किलो गांजा 2 लाख 10 हजार रुपए का, अवैध गुटखा तस्करी के 7 प्रकरणो में 1 करोड 17 लाख 49 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
* 775 लोगों को किया गिरफ्तार
रिकॉर्ड के 20 फरार और 40 वांटेड रहे संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार अथवा उनकी तलाश कर रिकॉर्ड से कम किया गया. साथ ही पुलिस स्टेशन के गैरजमानती वारंट के उन 775 लोगों को गिरफ्तार किया गया