अन्यअमरावती

भव्य रक्तदान व रोगनिदान शिविर

राजापेठ स्पोेर्टिंग क्लब का स्व. भास्करराव भेरडे स्मृति प्रित्यर्थ आयोजन

अमरावती/दि.10- राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब द्बारा स्व. भास्करराव गजाननराव भेरडे की स्मृति प्रित्यर्थ आज भव्य रक्तदान शिविर व नि:शुल्क रोगनिदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में महिला पुरूष ने बडी संख्या में भाग लेकर शिविर को सफल बनाया.
शिविर के उद्घाटक पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, प.पू. संत राजेश मोरैया, शिवधारा आश्रम के प. पू. संत संतोषकुमार महाराज, प्रीती बंड, सुनील खराटे, सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, बबलू शेखावत, दिनेश बुब, पराग गुडधे, राजेंद्र महल्ले, अंबादास मोहिते, अजय दातेराव, नाना नागमोते, प्रदीप बाजड, मंगेश धानोरकर, डॉ. विजय बख्तार, संजय तीरथकर, प्रमोद पांडे, शरद दातेराव, डॉ. राजेंद्र तायडे, मो. एजाज पहलवान, भास्करराव टोम्पे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. यह शिविर सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया था. राजापेठ र्स्पोटिंग क्लब पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे द्बारा आयोजित इस शिविर में नि:शुल्क नेत्र जांच, चष्मे का वितरण व ऑपरेशन, हड्डी की जांच व उपचार, दंत जांच व उपचार, छोटे बच्चों की जांच व उपचार, स्त्रीरोग जांच व उपचार किया गया. शिविर में 153 मरीजों की नेत्रजांच, 44 मरीजों की होमियोपैथी जांच, 38 मरीजों की हड्डियों की जांच, 52 मरीजों की दंत जांच की गई. इसकेे अलावा 73 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button