अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

रापनि में गोविंदा सफाई कामगार संस्था ब्लैकलिस्टेड नहीं

विभागीय नियंत्रण ने जारी किया संशोधित आदेश

* विभागीय नियंत्रण ने जारी किया संशोधित आदेश
अमरावती /दि.2- रापनि के अमरावती विभाग अंतर्गत अमरावती, राजापेठ, वरुड, परतवाडा, चिखलदरा, चांदूर रेल्वे, चांदूर बाजार तिवसा, धामणगांव रेल्वे व दर्यापुर बस स्थानक पर साफ-सफाई करने हेतु किये गये करार व कार्यादेश को रद्द करते हुए रापनि के विभागीय नियंत्रक द्वारा श्री गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था को काली सूची में डालते हुए ब्लैकलिस्टेड कर दिया था. परंतु 1 फरवरी को रापनि के विभागीय नियंत्रक कार्यालय द्वारा एक संशोधित आदेश जारी करते हुए गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था को काली सूची से बाहर निकालते हुए ब्लैकलिस्टेड नहीं करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि, इससे पहले 29 जनवरी 2024 को रापनि के विभागीय नियंत्रक कार्यालय द्वारा पत्र जारी करते हुए इस बात को लेकर आपत्ति जताई गई थी कि, सफाई ठेका दिये जाने के बावजूद भी अमरावती विभाग अंतर्गत सभी बस स्थानकों पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे दिखाई दे रहे थे. साथ ही अधिकांश स्थानों पर सफाई ठेकेदार के सफाई कामगार गैरहाजिर रहा करते थे. इसे लेकर रापनि के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने एवं निर्देश देने हेतु मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किये जाने पर सफाई ठेकेदार के सुपरवाइजर द्वारा उलट सुलट जवाब दिये जाते थे और किसी भी तरह के निर्देष का पालन भी नहीं किया जाता था. इसके चलते गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था के साथ किये गये सफाई ठेके के करार को रद्द करने का निर्णय लिया गया था और इस संस्था को ब्लैकलिस्टेड भी कर दिया गया था. परंतु 1 फरवरी को नया आदेश जारी करते हुए रापनि के विभागीय नियंत्रक कार्यालय द्वारा गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था को ब्लैकलिस्टेड नहीं करने का फैसला लिया है.

Related Articles

Back to top button