अन्य

जगदीश मंदिर में भव्य अन्नकूट

56 भोग और जय जगदीश हरे की आरती

* सैकडों ने उत्साह से पायी प्रसादी
अमरावती/दि.15– जवाहर गेट के भीतर रंगारी गली स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में गुरुवार शाम चौदस पर पारंपारिक अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया. भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए. दो बार जय जगदीश हरे की आरती गायी गई. उसी प्रकार जय लक्ष्मी रमणा आरती ने भी भाविकों को भावविभोर किया. पंडित कालू महाराज जी ने खिचडा भजन प्रस्तुत कर भगवान से अर्पित भोग ग्रहण करने का अनुरोध किया. उपरांत सैकडों महिला और पुरुषों के साथ बालगोपाल भक्तों ने प्रसादी पायी.
* सुंदर सजावट, 51 दीप प्रज्वलित
जगदीश मंदिर के गर्भगृह की फूलों की लडियों, मालाओं से सुंदर सजावट की गई. उसी प्रकार 51 दीपों की माला भी जगाई गई. मंदिर का कलेवर निखर आया था. भाविकों की रेलमपेल ने मंदिर की शोभा और गरिमा को बढा दिया. आयोजन में परिसर के अनेकानेक लोगों का योगदान रहा. इसी प्रकार परिसर के ही युवाओं ने परोसगारी और अन्य कामों में योगदान कर अन्नकूट प्रसादी सफल की. सर्वश्री हेमंत आचार्य, लता आचार्य, कालू महाराज, अन्ना पुरोहित, मयूर सरबेरे, घनश्याम वर्मा, संजय अग्रवाल, परेश शाह, विशाल सुरेका, पिंटू पितलिया आदि की उपस्थिति और सहयोग रहा.
——————-

Related Articles

Back to top button